सीएम योगी CM Yogi ने प्रदेश के सभी ब्लॉक प्रमुखों को लिखा पत्र
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
ग्राम पंचायतों की तरह अब क्षेत्र पंचायतें भी ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए योजनाएं बनाएंगी। योगी सरकार ने सभी ब्लॉक प्रमुखों को ग्राम पंचायतों की भांति ‘क्षेत्र पंचायत विकास योजना’ भी बनाने का निर्देश दिया है। इस बाबत मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी 826 ब्लॉक प्रमुखों को पत्र लिखा है।
सीएम योगी ने अपने पत्र में कहा है, “केंद्रीय वित्त आयोग व राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत प्रतिवर्ष क्षेत्र पंचायतों को लगभग 2500 करोड़ रुपए की धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है। इस धनराशि से क्षेत्र में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के कार्य कराए जा सकते हैं। ग्राम पंचायतों की भांति इस वर्ष से ‘क्षेत्र पंचायत विकास योजना’ भी आपको बनानी है, साथ ही क्षेत्र पंचायत स्तर पर उपलब्ध सभी संसाधनों का संज्ञान लेते हुए आपको प्रतिवर्ष अपनी कार्य योजना बनानी है।”
सीएम योगी ने पत्र में लिखा है कि क्षेत्र की जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करते हुए पेयजल एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत सॉलिड और लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के विषय पर भी उपलब्ध धनराशि के 50 परसेंट के व्यय की वचनबद्धता है। सीएम ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मंगलकामना की।
पढ़ते रहिए www.up80.online मनरेगा में 1278 पदों पर होगी भर्ती, 9 अगस्त से करें आवेदन