पेशे से अध्यापक अमित दो लाख बच्चों को नि:शुल्क काउंसलिंग के जरिए कर चुके हैं मोटीवेट
यूपी80 न्यूज, कानपुर
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स, लंदन, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स और वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराकर देश-दुनिया में ख्याति प्राप्त करने वाले कानपुर Kanpur के अध्यापक अमित निरंजन Amit Niranjan का नाम पद्मश्री अवार्ड Padma Shri Award के लिए नामित किया गया है। अमित निरंजन ने ये रिकॉर्ड अलग-अलग छह विषयों से नेट क्वालीफाई कर बनाया है। अमित आठ विषयों में मास्टर डिग्री प्राप्त कर चुके हैं। अमित ने आईआईटी कानपुर से पीएचडी की है।
कानपुर के जाजमऊ के रहने वाले अमित निरंजन जीडी गोयनका स्कूल में कॉमर्स विभाग के शिक्षक थे। इनके पिता स्व. आरएन निरंजन हैंडलूम से सेवानिवृत्त थे और मां उर्मिला देवी गृहिणी हैं। अमित पिछले 18 सालों से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए काम कर रहे हैं।
दो लाख छात्रों का कर चुके हैं मोटीवेट:
अमित ने गरीब बच्चों को शिक्षा देने का भी बीड़ा उठाया है। उन्होंने अब तक दो लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की नि:शुल्क काउंसिलिंग कर उन्हें मोटीवेट कर चुके हैं। वे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के गुर बताते हैं। साथ ही, एसएससी, सिविल, बैंक की परीक्षाओं की फ्री काउंसिलिंग करते हैं। वे वर्तमान में प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा चाइल्ड क्रिमिनोलॉजी पर भी किताब लिख रहे हैं। वे कॉमर्स में नेट जेआरएफ, अर्थशास्त्र, प्रबंधन, शिक्षा, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र विषयों से नेट पास कर चुके हैं।