यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
डिप्लोमा फार्मेसिस्ट राजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन का प्रांतीय अधिवेशन आज सम्पन्न हुआ जिसमें संगठन का चुनाव वही हुआ। चुनाव में जे के सचान अध्यक्ष चुने गए।
संजय कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुरेश चंद्र वर्मा उपाध्यक्ष, अरविंद कुमार वर्मा महामंत्री, प्रद्युम्न सिंह सचिव, अवधेश कुमार सिंह संयुक्त मंत्री, राजकुमार राय संगठन मंत्री, शिवजी कुशवाहा कोषाध्यक्ष, सुभाष चंद्र संप्रेक्षक चुने गए। अधिवेशन में संवर्ग के दो पदों ओएसडी और डिप्टी डायरेक्टर के पदों पर पदोन्नति प्राप्त अधिकारी को बधाई दी गई। अधिवेशन में फार्मेसिस्ट का पदनाम फार्मेसी अधिकारी और चीफ फार्मेसिस्ट का पदनाम चीफ फार्मेसी अधिकारी किये जाने की मांग भी उठी।