यूपी80 न्यूज, लखनऊ
गुजरात डेयरी को-ऑपरेटिव अमूल ने दूध Amul milk के दाम में फिर वृद्धि करने की घोषणा की है। अमूल दूध तीन रुपए प्रति लीटर महंगा होगा। यह घोषणा तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। अर्थात पिछले साल भर में अमूल ने चौथी बार दूध की कीमत में वृद्धि की है। अर्थात इस दौरान अमूल ब्रांड के दूध की कीमत में 8 रुपए बढ़ोतरी हुई है।
अब अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर, अमूल गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल ए2 भैंस के दूध की कीमत अब 70 रुपये प्रति लीटर होगी।
साल में चार बार हुई वृद्धि:
अमूल ने पिछले साल अक्तूबर में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। उस दौरान दलील दी गई थी कि पशुओं के चारे की लागत सहित कई चीजों की कीमत में वृद्धि हुई, जिसकी वजह से दूध का दाम बढ़ाया गया। अक्टूबर से पहले अगस्त और उससे पहले मार्च 2022 में दूध महंगा हुआ था।
किसानों को मिले लाभ:
पूर्व मंत्री एवं महमूदाबाद से विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा का कहना है कि कंपनियां कीमत में तो वृद्धि करती हैं, लेकिन इसका लाभ किसानों को नहीं मिलता है। उन्होंने मांग की है कि दूध का दाम बढ़ने का लाभ किसानों को दिया जाए।