यूपी80 न्यूज, सिद्धार्थनगर
भगवान बुद्ध की जन्मस्थली सिद्धार्थनगर में स्थित डुमरियागंज Domariaganj लोकसभा क्षेत्र में दो चौधरियों ने मिलकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। सांसद चंद्रशेखर आजाद MP Chandrashekhar Azad की आजाद समाज पार्टी Azad Samaj Party को नगीना के अलावा सर्वाधिक वोट डुमरियागंज लोकसभा सीट पर मिले हैं। यहां पर पूर्वांचल के बाहुबली दिवंगत नेता हरिशंकर तिवारी के पुत्र भीष्म शंकर तिवारी Bhishma Shankar Tiwari अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी जगदंबिका पाल Jagdambika Pal से महज 42 हजार वोटों से हार गए हैं।
डुमरियागंज से आजाद समाज पार्टी ने पूर्व विधायक चौ.अमर सिंह Ch Amar Singh को उतारा था। उन्हें यहां पर 81305 वोट मिले। चौ.अमर सिंह को सर्वाधिक वोट शोहरतगढ़ और कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र में मिले। चौ.अमर सिंह पूर्व में शोहरतगढ़ से विधायक थे। इस चुनाव में उन्हें राष्ट्रीय जनसरदार पार्टी के प्रमुख एवं युवा नेता हेमंत चौधरी Hemant Chaudhary ने भी अपना समर्थन दिया था और उनके समर्थन में चुनाव प्रचार किया था। इन दोनों चौधरी नेताओं के एक मंच पर आने का असर चुनाव में दिखा।
नगीना के बाद डुमरियागंज में भी बसपा को पछाड़ा:
दलित समाज में गहरी पैठ रखने वाली आजाद समाज पार्टी ने प्रदेश में नगीना के अलावा डुमरियागंज में भी बसपा को पछाड़ दिया है। यहां पर बसपा को मिले कुल वोटों से दो गुना से ज्यादा 81305 वोट आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी चौ.अमर सिंह को मिले। जबकि बसपा प्रत्याशी मो.नदीम को महज 35936 वोट मिले हैं। लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली हर विधानसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी चौ.अमर सिंह से पिछड़ गए हैं। यहां पर नोटा भी कमाल दिखाया है। भाजपा, सपा, आजाद समाज पार्टी और बसपा के बाद पांचवें नंबर पर नोटा है।