अब तक हॉलीवुड की फिल्मों में पेन गन देखा जाता रहा है
यूपी80 न्यूज, आजमगढ़
आजमगढ़ के बिलरियागंज में यूपी एटीएस और पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। एटीएस ने छापेमारी में पेन गन सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है।
एटीएस ने आफताब आलम निवासी फलाहनगर व मैनुद्दीन शेख निवासी पतिला गौसपुर थाना बिलरियागंज को गिरफ्तार किया है। दोनों बड़े पैमाने पर अवैध शस्त्र का कारोबार करते हैं और गन हाउस से कारतूस प्राप्त कर गैर कानूनी तौर से बिक्री करते हैं। इनके घरों से भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस व बनाने के उपकरण आदि बरामद हुए।
पूछताछ में मैनुद्दीन शेख ने बताया कि वह धंधे को काफी दिनों से कर रहा है। देवारा क्षेत्र के कुड़ही ढाला के पास इब्राहिमपुर गांव में खेत में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री लगाई थी। हथियारों को आफताब आलम तथा काजी गन हाउस आसिफगंज पांडेय बाजार रोड के संचालक सैयद काजी अरशद के माध्यम से पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में तस्करी करता था।
हॉलीवुड में फिल्मो में दिखता है पेन गन:
अब तक हॉलीवुड की फिल्मों में अमेरिका की खुफिया एजेंसी द्वारा पेन गन के इस्तेमाल को देखने को मिलता था। लेकिन आजमगढ़ में पेन गन मिलने के मामले को एटीएस ने गंभीरता से लिया है। एसपी अनुराग आर्य ने कहा है कि जो भी लोग इस पूरे रैकेट में शामिल हैं उन पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।