अधिकार सेना के राष्ट्रीय संयोजक अमिताभ ठाकुर ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
यूपी80 न्यूज, बलिया
बलिया Ballia जनपद के थम्हनपुर गांव में 12 साल पहले सरकारी अस्पताल Govt Hospital की इमारत तो खड़ी हो गई, लेकिन आज तक इमारत में अस्पताल संचालित नहीं हुआ। खास बात यह है कि सरकारी इमारत होने के बावजूद निजी मकान में सरकारी अस्पताल संचालित हो रहा है। अधिकार सेना Adhikar Sena ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है।
सीएम योगी को भेजे गए शिकायत पत्र में कहा गया है कि अधिकार सेना के राष्ट्रीय संयोजक अमिताभ ठाकुर Amitabh Thakur, डॉ नूतन ठाकुर तथा अन्य लोग 25 सितम्बर 2022 को बलिया जनपद के ग्राम थम्हनपुर गए थे। वहां ज्ञात हुआ कि थम्हनपुर के इन्दरपुर टोले में करीब 10-12 साल पहले सरकारी अस्पताल हेतु भवन का निर्माण किया गया, किन्तु बिल्डिंग का हैण्डओवर और उद्घाटन नहीं होने के कारण बगल में ही शम्भू नाथ सिंह के घर पर किराये पर सरकारी अस्पताल संचालित किया जा रहा है। परिणामस्वरूप सरकारी बिल्डिंग समय के साथ धीरे-धीरे गिर रही है।
अमिताभ ठाकुर ने इसे सरकारी धन का भारी अपव्यय बताते हुए तत्काल अस्पताल को सरकारी भवन में शिफ्ट करवाए जाने तथा अब तक हुए सरकारी धन के अपव्यय की वसूली जिम्मेदार अफसरों से कराने सहित अन्य वैधानिक कार्यवाही कराने की मांग की है।