यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ/वाराणसी
वाराणसी में यूपी सरकार के एक अफसर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक व्यक्ति को हेड शॉट यानी सांड की तरह सिर से मारते नजरआ रहे हैं। वीडियो उस वक्त का है, जब एडीएम सिटी आलोक वर्मा वाराणसी विकास प्राधिकरण और पुलिस -प्रशासन के साथ शहर के ग्रीन बेल्ट में बने होटल बनारस कोठी और रिवर पैलेस को गिराने पहुंचे थे। आरोप है कि दोनों ही होटल अवैध रूप से रिहायशी नक्शे पर व्यावसायिक तौर पर चल रहे थे।
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान होटल मालिक और एडीएम सिटी आलोक वर्मा के बीच कहासुनी हो गई। एडीएम सिटी ने आपा खो दिया और होटल मालिक को हेड शॉट मारा, जिससे होटल मालिक चोटिल हो गया। होटल के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रुकी नहीं। वीडियो के सामने आने के बाद सियासत भी शुरू हो गई है। दो होटलों के ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किया गया था। कहा गया कि दोनों होटल बनारस कोठी और रिवर पैलेस ग्रीन बेल्ट में डूब क्षेत्र में है। इन होटलों को अवैध निर्माण को लेकर वाराणसी विकास प्राधिकरण ने गिराने के आदेश दिए थे। एडीएम सिटी कार्रवाई करने पहुंचे थे और वे अपना आपा खो बैठे। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर यूपी सरकार पर निशाना साधा है। वीडियो शेयर करने के साथ ही सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा-
उप्र भाजपा सरकार के अधिकारियों ने यूपी के प्रतीक्षारत क्योटो में शुरू किया अपनी तरह का अनोखा फ्री स्टाइल हेड स्ट्राइक ओलंपिक गेम। खेल में प्रदेश सरकार कौन सा मेडल देती है, ये देखना बाकी है। इनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी, ये बात इस पर निर्भर करेगी कि ये किस खेमे के है। ये है देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र में प्रशासन का अमृतकाल. दिल्ली में कोई है?
होटल रिवर पैलेस और बनारस कोठी के मालिक मो. फारूक खान ने बताया कि हमारे होटल का लाइसेंस भी पास है। हमारे एक होटल का नक्शा 1999 और दूसरे होटल का नक्शा 2012 में पास हुआ था। 2014 में ग्रीन बेल्ट निर्धारित कर दी गई, लेकिन हमारे निर्माण का नक्शा यह बोलकर पास नहीं किया गया कि यह रेजिडेंशियल है। नक्शे को कॉमर्शियल कराने के लिए हमने दरख्वास्त दी और आज हमारे होटल को तोड़ने आ रहे हैं। बीती रात वाराणसी विकास प्राधिकरण कार्यालय द्वारा बताया गया कि कोई नई बुकिंग नहीं करेंगे। बिजली का बिल और हाउस टैक्स जमा होने के बावजूद बिजली काट दी गई। उन्होंने बताया कि होटल ट्रेड के अंदर हम अकेले मुसलमान हैं, इसलिए हमारे साथ ऐसा हो रहा है और पूरे साल में हम भागवत कथा और शिव पुराण भी कराते हैं।एडीएम सिटी के हेड शॉट से घायल होटल मालिक के बेटे खुर्शीद आलम ने कहा कि हम मुसलमान हैं, इसलिए ऐसा हमारे साथ हो रहा है। डूब क्षेत्र में 756 मकान हैं। किसी को तोड़ने की हिम्मत नहीं है। हम पर कार्रवाई की है। हमारा पिटिशन भी लगा है लेकिन समय नहीं दिया। मेरा परिवार रहता है और जी प्लस टू का नक्शा पास है और पूरे इलाके में है। सबका यही नक्शा पास है।