24 साल पहले कोटेदार की हत्या मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाई सजा, चुनाव से पहले सपा से भाजपा में हुए थे शामिल
यूपी80 न्यूज, आजमगढ़
आजमगढ़ के सगड़ी से पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता अभय नारायण पटेल Ex MLA Abhay Narayan Patel सहित चार को को एमपी-एमएलए कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। 1998 में रौनापार थाना क्षेत्र के उर्दिहा नई बस्ती में हुए कोटेदार की हत्या मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने यह सजा सुनाई है। पूर्व विधायक अभय नारायण पटेल के अलावा लालबहादुर सिंह, लालबिहारी सिंह, हरेंद्र सिंह को आजीवन कारावास और 20-20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
अभियोजन के मुताबिक, वादी मुकदमा राम नयन सिंह पुत्र राम बहोर सिंह निवासी उर्दिहा नई बस्ती कोलवा थाना रौनापार के भाई संतराज सिंह को कोटे की दुकान आवंटित हुई थी। इसके पूर्व यह कोटा अभय नरायन पटेल के पास था।
24 साल बाद हुई सजा:
22 अक्टूबर 1998 की शाम संतराज की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप अभय नरायन पटेल, लाल बिहारी सिंह, लाल बहादुर सिंह व हरेंद्र सिंह पर लगा। पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद अभय नरायन पटेल का नाम निकालते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट न्यायालय में प्रस्तुत किया। बाद में मुकदमा वादी राम नयन के बयान पर अदालत ने 2001 में अभय नारायण सिंह पटेल को बतौर आरोपी न्यायालय में तलब किया। 24 साल बाद मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने आरोपी अभय नारायण सिंह पटेल, लाल बहादुर, लाल बिहारी और हरेंद्र सिंह को आजीवन कारावास तथा प्रत्येक को 20-20 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।
2022 में चुनाव के समय भाजपा में शामिल हुए अभय नारायण पटेल:
अभय नारायण पटेल 2012 के विधानसभा चुनाव के समय बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए और सपा के टिकट पर सगड़ी सीट से विधायक चुने गए थे। 2017 के चुनाव में इन्हें सपा ने टिकट नहीं दिया। 2022 के चुनाव के ऐन मौके पर अभय नारायण का सपा से मोहभंग हो गया और भाजपा में शामिल हो गए।
हरेंद्र सिंह के पिता की भी हो चुकी है हत्या:
हालांकि तीन दशक पहले 1992 में हरेंद्र सिंह के पिता लालू सिंह पटेल की भी हत्या कर दी गई। लालू सिंह के छोटे भाई लाल बहादुर और लाल बिहारी हैं। लालू सिंह सामाजिक व्यक्ति के अलावा एक अध्यापक थे एवं क्षेत्र में उनका बहुत सम्मान था।