तमसा से शुरू ‘अस्थि कलश यात्रा’ का गंगा किनारे स्थित मारकंडे धाम पर हुआ समापन, सर्वसहाय फाउंडेशन ने समाजसेवी डॉ.पीएन सिंह को किया सम्मानित
यूपी80 न्यूज, मऊ
दिल में हमने ठान लिया है,
जीवन का मकसद जान लिया है।
मानवता को पहचान लिया है,
समाज सेवा ही धर्म हमने मान लिया है।
यह पंक्ति मऊ Mau के समाजसेवी डॉ.पीएन सिंह पर पूरी तरह से बैठती है। डॉ.पीएन सिंह के भगीरथ प्रयास से 473 लावारिस लाशों Unclaimed dead bodies का अस्थि कलश एक ट्रक पर एकत्रित करके उसका वैदिक मंत्रोचार के साथ मारकंडेय धाम स्थित गंगा Ganga River की अविरल धारा में विसर्जित किया गया। मऊ के तमसा Tamsa River तट से यह अस्थि कलश यात्रा शुरू की गई थी।
भारत में पहली बार हुए इस प्रकार के अस्थि कलश यात्रा का यह दृश्य अपने आप में अलग और ऐतिहासिक था। पूरे भारत में अब तक एक साथ 473 अस्थि कलश को पहली बार गंगा में विसर्जित किया गया।
शनिवार को जिला चिकित्सालय मऊ परिसर के देवाश्रम के लाश घर में संरक्षित लावारिस शवों के अस्थि कलशों की गंगा विसर्जन यात्रा का शुभारंभ हुआ। संरक्षित 473 अस्थि कलश का पुरोहित कन्हैया पाण्डेय द्वारा मंत्रोचार के साथ पूजन किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि श्री नाथ बाबा मठ रसड़ा बलिया के महंथ कौशलेन्द्र गिरी जी महाराज द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जो तिरंगा तिराहा, मुंशीपुरा तिराहा, बालनिकेतन तिराहा होते पद यात्रा के रूप में भीटी चौक स्थित शिव मंदिर तक पहुंची।
अस्थि कलश विसर्जन यात्रा पर पूरे शहर में जगह जगह नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर नमन् किया। यात्रा घंटा घड़ियाल, ढोल, नगाड़े बाजे घंट ध्वनियों के साथ प्रारम्भ हुई। भीटी से चार पहिया वाहनों द्वारा अस्थि कलश विसर्जन यात्रा श्री मार्कण्डेय महादेव मन्दिर कैथी के समीप गंगा घाट पहुंची, जहाँ समस्त 473 अस्थि कलशों को देवाश्रम के पदाधिकारीयों सहित अन्तिम संस्कार दल एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा गंगा में विसर्जित किया गया।
डॉक्टर पी एन सिंह के मऊ में लाश घर की स्थापना और 473 लावारिस लाश के अस्थि कलश को पवित्र रूप से गंगा में विसर्जित करने के इस नेक काम की सर्वसहाय फाउंडेशन के फाउंडर प्रमोद कुमार ने सराहना की है और फाउंडेशन के सदस्य सुनील कुमार दूबे सोनू, सुमंत कुमार, आनन्द कुमार, रमेश कुमार, अभितोष तिवारी को भेज कर मऊ से अस्थि कलश यात्रा रवाना होने से पहले, भाजपा के वरिष्ठ नेता व देश के वरिष्ठ कार्टूनिस्ट मुन्ना दूबे के हाथों स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
पद यात्रा में दिनेश सिंह, डा. ओपी सिंह, हरिद्वार राय, आलोक राय, बुद्धिमान विश्वकर्मा, नमो नारायण सिंह, दयाराम यादव, डा. आशुतोष राय, सर्वेश राय, राम नाथ राम, अमरेश, मालक यादव, राजेश सिंह गुड्डू, धीरेन्द्र सिंह डी. के., जय राम यादव, राज जायसवाल, अजीत विश्वकर्मा, अभिषेक प्रकाश सेंगर, आशा सिंह, लीलावती देवी, कुमारी अक्षरा सेंगर, लल्लन, सौरभ मद्धेशिया, संतोष बरनवाल, अभिषेक खंडेलवाल, गुड्डू सिंह, राजेंद्र राजभर, चंद्र प्रकाश सिंह “चन्नर”, मुकेश, देवी सिंह, शिव शंकर सिंह, हरीश सिंह, अमरजीत चौधरी, रमेश बरनवाल, हरिश्चन्द मद्धेशिया सहित देवाश्रम के प्रबन्ध निदेशक पी. एन. सिंह सम्मिलित रहे।