प्रधानाध्यापकों व ग्राम प्रधानों की एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन
यूपी80 न्यूज, अमौली
फतेहपुर जनपद के अमौली गेस्ट हाउस में प्रधानाध्यापकों एवं ग्राम प्रधानों की एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ उप शिक्षा निदेशक नजरुद्दीन अंसारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह कमल द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी विपुल विक्रम सिंह व संचालन शिक्षक उमेश त्रिवेदी द्वारा किया गया।
निदेशक नजरुद्दीन अंसारी ने कहा कि निपुण भारत बनाने के लिए हम सब को एक इकाई की बात करनी होगी और कक्षा एक के बच्चे को एक मजबूत नींव प्रदान करनी होगी। तभी यह सपना साकार होगा। कार्यक्रम को डायट मेंटर संजीव सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह कमल, एडीओ दिनेश वर्मा द्वारा भी संबोधित किया गया। खंड विकास अधिकारी ने विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के अवशेष पैरामीटर्स को संतृप्त करने हेतु ग्राम प्रधानों को प्रेरित किया। विद्यालयों में 19 पैरामीटर पूर्ण करने वाले ग्राम प्रधानों को डायट प्राचार्य एवं अधिकारियों द्वारा अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशीष त्रिवेदी, अमरपाल सिंह गौतम, रमाशंकर, अरविंद कुमार यादव, आरती सिंह चौहान, शुभा देवी, आदित्य पांडेय, आशीष वर्मा, योगेंद्र सिंह गोली, दयाराम गौतम, शैलेंद्र सचान, सुशील उत्तम, श्रीकांत उत्तम, संजय सिंह, उमराव आदि उपस्थित रहे।
