कभी भी हो सकती है बड़ी घटना
आशुतोष मिश्र, विजयीपुर/फतेहपुर
किशनपुर यमुना घाट में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नदी में सवारियों से भरी एक नाव बीच मझधार में हिचकोले खाने लगी, जिसकी वजह से नाव पर सवार लोगों की सांसें थम गई। हालांकि यह हादसा टल गया।
किशनपुर यमुना घाट में बुधवार को एक नाव किशनपुर से सवारियां भरकर यमुना के उस पार दादों घाट जा रही थी, उसी दौरान जैसे ही नाव बीच मझधार में पहुंची, तो तेज हवाओं के झोंकों में नाव हिचकोले खाने लगी एक पल के लिए लोगों की सांसे एकदम थम सी गई, चीख-पुकार भी शुरू हो गई। लोग भगवान को याद करने लगे। फिर जैसे-तैसे कर किसी प्रकार से नाव नदी के दूसरे किनारे पहुंची। जिसका लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि नाव में ओवरलोड सवारियां बैठाई गई थी। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब यहां इस तरह का बड़ा हादसा होते-होते टला हो। इससे पूर्व भी कई बार ऐसा हो चुका है जब लोगों की जान जोखिम में पड़ गई हो लेकिन प्रशासन की लापरवाही की वजह से आए दिन नाव में जरूरत से ज्यादा सवारियां भरी जा रही हैं और ओवरलोडिंग पर अंकुश नहीं लग रहा है।