यूपी 80 न्यूज़, चोपन/ सोनभद्र
पं दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अन्तर्गत उ०प्र० कौशल विकास मिशन सोनभद्र द्वारा गुरुवार को विकास खण्ड कार्यालय चोपन परिसर में रोजगार मेले का सफल आयोजन किया गया, जिसमें 16 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस रोजगार मेले में 184 युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें 78 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।
आज के इस रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री समाज कल्याण के प्रतिनिधि सुनील कुमार, विशिष्ठ अतिथि ब्लाक प्रमुख लीला देवी, जिला पंचायत सदस्य जुगैल प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी शुभम बरनवाल, जिला समन्वयक उ०प्र० कौशल विकास मिशन तथा जिला कौशल प्रबन्धक एवं प्रशिक्षण प्रदाताओं से महेश कुमार सूर्यमणि मिश्रा, संतोष कुमार, चन्द्रेश मौर्या, रविशंकर मौर्या इत्यादि उपस्थित रहे। अगला रोजगार मेला शुक्रवार, 19 जनवरी को विकास खण्ड घोरावल के वनवासी गिरवासी सेवा प्रकल्प एकलव्य नगर घोरावल के परिसर में आयोजित किया जायेगा।