यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
उत्तर प्रदेश की फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर फर्जी वोटिंग में बड़ा एक्शन हुआ है। पूरी पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया गया है। फर्जी वोटिंग करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है।बूथ पर दोबारा मतदान की संस्तुति की गई है।
मतदानकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। सभी की गिरफ्तारी भी हो सकती है। फर्जी वोटिंग करने वाला 17 साल का किशोर निकला है। उसे जिला प्रोबेशन अधिकारी की अभिरक्षा में दे दिया गया है।एक के बाद एक आठ वोट डालते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो को पोस्ट किया तो चुनाव आयोग की टीम हरकत में आई। फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के एटा की अलीगंज विधानसभा के बूथ संख्या- 343 प्राथमिक पाठशाला, खिरिया पमारान का मामला है।कल रविवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें एक लड़का भाजपा प्रत्याशी को बारी-बारी से आठ वोट डालता है और उसका वीडियो भी बनाता है।
सबसे पहले इस वीडियो को अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया और चुनाव आयोग से कहा कि अगर इसमें कुछ गलत को हो कार्रवाई की जाए। लिखा कि भाजपा की बूथ कमेटी लूट कमेटी है। राहुल गांधी ने भी अखिलेश यादव की पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए अपनी सरकार बनने पर ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही।
राहुल-अखिलेश का पोस्ट आते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने पता किया तो खिरिया पमारान थाना नयागांव एटा निवासी किशोर हरकत करते दिखाई दिया। देर शाम फर्रुखाबाद के निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीके सिंह ने वायरल वीडियो की जांच रिटर्निंग अफसर 103-अलीगंज से कराई। जांच में बूथ संख्या-343 प्राथमिक पाठशाला खिरिया पमारान की पोलिंग पार्टी की लापरवाही मिली। बूथ के मतदान कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया। सहायक रिटर्निंग अफसर ने रिपोर्ट दर्ज करा दी है। माना जा रहा है कि इन लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है