सचिव कुणाल ने कहा-पुरानी सरकार की तर्ज पर महागठबंधन की सरकार न चले, युवाओं की मांगों को सुनना चाहिए
यूपी80 न्यूज, पटना
बिहार Bihar में 7वें चरण की शिक्षक बहाली का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग को लेकर सीटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर हुई लाठीचार्ज पर महागठबंधन की प्रमुख घटक दल भाकपा-माले CPI (ML) ने नाराजगी जतायी है। भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल Kunal ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों पर की गई लाठीचार्ज की निंदा की है।
कुणाल ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि पुरानी सरकार की तर्ज पर महागठबन्धन की सरकार न चले। रोजगार का सवाल बिहार के लाखों नौजवानों का फौरी मुद्दा है। इसलिए सरकार को गम्भीरता दिखलाते हुए युवाओं के साथ वार्ता का रास्ता अपनाना चाहिए और उनकी मांगों को सुनना चाहिए।
भाकपा माले सचिव ने मांग की है कि सरकार इस घटना के मुख्य जिम्मेवार पुलिस अधिकारी एडीएम केके सिंह पर कड़ी कार्रवाई करे और इस बात की गारंटी भी करे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं होंगी।
बता दें कि सोमवार को अभ्यर्थियों पर की गई लाठीचार्ज की चौतरफा निंदा हो रही है। उपमुख्मंत्री तेजस्वी यादव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी।