यूपी 80 न्यूज़, मिर्ज़ापुर
देश के सभी केंद्रीय और राज्य सरकारों के मंत्रालयों, विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों के लिए वन-स्टाप आनलाइन खरीद मंच गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (जेम) के द्वारा आज मीरजापुर जीआईसी मैदान में आयोजित जेम संवाद मेला का भव्य आयोजन किया गया। जेम संवाद मेला का शुभारम्भ केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया।
इस अवसर पर विधायक रिंकी कोल, जिला अध्यक्ष भाजपा बृज भूषण सिंह, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, अध्यक्ष नगर पालिका मीरजापुर श्याम सुन्दर, चेयरमैन सहकारिता जगदीश पटेल, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार के अलावा अन्य गणमान्य व उद्यमी उपस्थित रहें।
केन्द्रीय मंत्री ने दीप प्रज्जलन के पूर्व जनपद मीरजापुर व आस पास के जनपदों से आये कारोबारियों, उद्यमियों, हस्तशिल्पियों, पीतल व्यवसाइयों, महिला स्वंय समूहों के द्वारा लगाये गये अपने उत्पादों के स्टाल का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात मंच से उपस्थित उद्यमियों व व्यवसाइयों का आह्वान करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जेम से जुड़कर अपना कारोबार बढ़ाये। इससे न सिर्फ मिर्जापुर में रोजगार और पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा हासिल होगा, बल्कि इस पूरे क्षेत्र में आर्थिक विकास को बल मिलेगा।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समावेशी विकास के पक्षधर हैं और उनका प्रयास है कि देश का प्रत्येक व्यक्ति आगे बढ़ सके और देश को उन्नत और विकसित बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके। जेम पोर्टल प्रधानमंत्री जी की इन्हीं अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर रहा है और इसीलिए इसने देशभर के कोने कोने से सभी कारोबारियों, उद्यमियों, कारीगरों, हस्तशिल्पियों, महिलाओं और स्वंय सहायता समूहों को अपने साथ जोड़ा है।
उन्होेने कहा कि जेम ऐसा प्लेटफार्म (माध्यम) है जो देश के उद्यमियों, कारीगरों, बुनकरों और स्वंय सहायता समूहों को देश के लगभग एक लाख बीस हजार सरकारी क्रेताओं (खरीददारों) से जोड़ने का काम करता है। इसके साथ-साथ यह देश भर के दूर-दराज इलाकों के कारीगरों, बुनकरों और महिला उद्यमियों को जोड़ने का भी महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।
केन्द्रीय मंत्री कहा कि मीरजापुर के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर आज इस जेम संवाद मेले का आयोजन किया गया है।
उन्होने बताया कि जेम पर कारोबार का रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है और आज यहां निशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है तथा इस कार्यक्रम स्थल पर भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझाया और सिखाया जा रहा है। यह प्रकिया पिछलक दो दिनों से चल रही है काफी रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं और यदि आपको रजिस्ट्रेशन कराने में कोई समस्या आ रही है तो जेम के अधिकारी यहां मौजूद हैं जो इस काम में आपकी मदद करेंगे।
इस अवसर पर इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने उद्यमी मोहन अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, चंद किशोर अग्रवाल, मो. शादाब, निकेत अग्रवाल, दर्शन सिंह, फराह खान, अमरेश यादव, सुशांत ठाकुर एवं अंकित कुमार को प्रमाण पत्र भी वितरित किया।