अब गांव में ही बनेगा जाति व आय प्रमाण पत्र, सीएम योगी ने 58189 ग्राम सचिवालय का किया शुभारंभ
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश के ग्रामीणों को प्रशासनिक कार्यों के लिए अब ब्लॉक अथवा जिला मुख्यालय पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गांव में ही उनके आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र सहित कई महत्वपूर्ण प्रमाणपत्र बन जाएंगे। गांव से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी सभी एक ही छत के नीचे गांव में ही उपलब्ध रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उत्तर प्रदेश ग्राम उत्कर्ष समारोह में प्रदेश के सभी पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रदेश की सभी 58189 ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय का शुभारंभ एवं 42478 ग्राम पंचायत भवनों का लोकार्पण किया। अब हर गांव में विकास कार्य के लिए ग्राम पंचायत कोष बनाया जाएगा।
लखनऊ के वृंदावन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो मैदान में आायोजित इस समारोह में सीएम योगी ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। समारोह में पंचायत प्रतिनिधि व नव नियुक्त पंचायत सहायक जुटे। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के विजन के मुताबिक अब हमें स्मार्ट विलेज विकसित करना है। इस अवसर पर पंचायतीराज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह, पंचायती राज राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी भी मौजूद रहे।
ग्राम प्रधान का वित्तीय अधिकारी बढ़ा:
समारोह में सीएम योगी ने ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत अध्यक्षें के वित्तीय अधिकार को बढ़ाने की घोषणा की। अब ग्राम प्रधानों को 5 लाख रुपए तक और जिला पंचायत अध्यक्ष को 25 लाख रुपए तक वित्तीय अधिकार कर दिया गया है। इसके अलावा विकास कार्य का स्टीमेट व एमबी अन्य विभागों के इंजीनियर ना सकेंगे।
ग्राम प्रधान के मानदेय में वृद्धि:
सीएम योगी ने ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष के मानदेय में बढ़ोतरी कर दी है। इसके अलावा ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों का भी मानदेय बढ़ा दिया गया है।
ग्राम प्रधान को अब 3500 रुपए से बढ़ाकर 5 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय कर दिया गया है।
ग्राम पंचायत सदस्य को अब 100 रुपए प्रति बैठक मानदेय मिलेगा। साल में 12 बैठक करवानी होगी।
ब्लॉक प्रमुख का मानदेय 9800 से बढ़ाकर 11300 रुपए किया जा रहा है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य को 500 रुपए प्रति बैठक से बढ़ाकर 1000 रुपए प्रति बैठक, साल में 6 बैठक करवाना जरूरी
जिला पंचायत अध्यक्ष को अब 14 हजार से बढ़ाकर 15500 रुपए मानदेय होगा।
जिला पंचायत सदस्य को 1000 से 1500 रुपए प्रति बैठक, साल में 6 बैठक जरूरी
ग्राम प्रधानों में खुशी का माहौल:
प्रयागराज के प्रतापपुर ब्लॉक के कटेहरी गांव के ग्राम प्रधान दिलीप यादव सीएम योगी की घोषणा से खुशी जाहिर करते हुए कहते हैं कि बजट बढ़ाने से गांव के विकास में वृद्धि होगी। प्रधानों का मानदेय बढ़ाने से खुशी का माहौल है। मिर्जापुर के जमालपुर ब्लॉक के भभौरा ग्राम पंचायत के प्रधान बिहारी बियार कहते हैं कि सीएम योगी ने अच्छी पहल की है। गांव के विकास में बढ़ोतरी होगी। बलिया जनपद के सीयर ब्लॉक के टंगुनिया गांव के प्रधान महेश यादव इस घोषणा से संतुष्ट नहीं हैं। वह कहते हैं कि प्रधान का खर्च बहुत ज्यादा है। गांव में काम कराने के लिए पैसा नहीं है। सीयर ब्लाॅक के अखोप गांव के प्रधान प्रतिनिधि प्रवीण कुमार इसे केवल लॉलीपाप कहते हैं। प्रवीण कहते हैं कि मानदेय की बजाय गांव का बजट बढ़ाना चाहिए था, ताकि विकास हो।
पढ़ते रहिए www.up80.online पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर देश को किया समर्पित