यूपी80 न्यूज, घोसी/मऊ
उत्तर प्रदेश की घोसी Ghosi विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार अंतिम चरण में है। शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ घोसी में चुनावी जनसभा को संबोधित कर बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को जीताने की अपील की।
सीएम योगी ने कहा,
“घोसी का महत्व वही समझ पाएगा जिसने 2005 में मऊ दंगों को देखा है।तब सपा की सरकार थी और वह कुछ न कर पाई थी। तब भी इन दंगाबाजों के खिलाफ हमने ही मोर्चा खोला। हम कोई जाति समाज नहीं देखते थे। जो यहां दंगों की आग लगाते थे वो अब व्हीलचेयर पर जान की भीख मांगते दिखते हैं। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि घोसी का विकास नहीं, खुद का विकास विपक्ष का एजेंडा रहा है। लोग पीडीए की बात करते हैं, हमने तो सबका साथ सबका विकास किया है।”
सीएम योगी ने घोसी की धरती को ऋषियों की पावन धरा बताते हुए कहा, “संकट की घड़ी में ही असली पहचान होती है। कोरोना संकट का जिक्र करते हुए योगी ने कहा, महामारी में कांग्रेस का चरित्र किसी से छुपा नहीं है, सपा सुप्रीमो भी अपने घर में दुबक गए थे। याद कीजिए यही मोदी और योगी आपकी सेवा के लिए तत्पर थे। अब कोई गरीबों का हक नहीं मार सकता, बड़ी-बड़ी परियोजनाओं का लाभ सबको पूरी निष्पक्षता से मिल रहा है। सीएम योगी ने कहा कि घोसी में सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र हो,आईटीआई हो या पॉलेटेक्निक हो, यह सभी कार्यक्रम यहां के बीजेपी के प्रतिनिधियों के कार्यकाल में ही बने।
आज घोसी में 4 लेन सड़कें हैं और गोरखपुर हो या वाराणसी हमने ऐसी सड़कें बनाई हैं कि लखनऊ से उनकी दूरी अब बेहद कम हो गई है। कांग्रेस-सपा के लोग तो इस क्षेत्र में झांकते तक नहीं हैं। सपा ने तो भीमराव अंबेडकर व कांशीराम विश्वविद्यालय का नाम अपने लिहाज से बदल दिया था। महापुरुषों का इससे बड़ा अपमान क्या हो सकता है। इनके काल में केवल चाचा-भतीजा और एक परिवार का ही विकास हुआ। प्रदेश के विकास को बाधित किया, युवाओं के सामने रोजगार संकट खड़ा किया।
दारा सिंह चौहान के बारे में सीएम योगी ने कहा कि जो सुबह का भूला शाम को घर आ जाए तो उसे भटका हुआ नहीं कहा जाता। दारा सिंह घर वापस आ गए हैं और राजनीति के दिग्गज हैं। घोसी के कल्याण के लिए आपको किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है। हम आपकी सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं। जनसभा में सीएम योगी के साथ मंच पर भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान के अलावा सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर, कैबिनेट मंत्री व अपना दल एस के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल, निषाद पार्टी के प्रमुख डॉ.संजय निषाद, मंत्री सूर्य प्रताप शाही, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मंत्री अनिल राजभर, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय आदि उपस्थित थे।