भाकियू ने किसानों के साथ क्रूर मजाक बताया, पंजाब-हरियाणा में यूपी से ज्यादा है गन्ने का मूल्य
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गन्ने का मूल्य 325 रुपए से बढ़ाकर 350 रुपए प्रति क्विंटल करने की घोषणा की है। अर्थात यूपी में गन्ने के रेट में 25 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि होगी। इसके अलावा सामान्य गन्ने का रेट 315 रुपए से बढ़ाकर 340 रुपए किया जाएगा। बता दें कि 2017 में सत्ता में आने के बाद योगी सरकार ने गन्ने के रेट में केवल 10 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि की थी। अर्थात इस वृद्धि के बाद पिछले साढ़े चार सालों में योगी सरकार द्वारा गन्ने के रेट में 35 रुपए की बढ़ोतरी होगी।
केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 10 महीने से लगातार आंदोलन कर रहे किसानों की नाराजगी एवं उत्तर प्रदेश में महज 4 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने यह घोषणा की है। हालांकि पड़ोसी राज्य हरियाणा (362 रुपए प्रति क्विंटल) एवं पंजाब (360 रुपए प्रति क्विंटल) से तुलना करें तो इस वृद्धि के बावजूद इन दोनों राज्यों की अपेक्षा उत्तर प्रदेश में गन्ने की कीमत कम है।
यदि पूर्ववर्ती सरकारों से तुलना करें तो अभी भी बसपा और सपा सरकार के मुकाबले भाजपा सरकार में हुई यह वृद्धि काफी कम है।
भाकियू ने किया विरोध:
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने इस वृद्धि को किसानों के साथ क्रूर मजाक बताया है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य में बिजली दरें भी कम है। उत्तर प्रदेश की गन्ना मूल्य परामर्शदात्री समिति ने उत्तर प्रदेश में गन्ने पैदा करने की उत्पादन लागत 350 रुपए बतायी थी। भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी गन्ना मूल्य 400 रुपए कुंतल किए जाने की मांग करते हुए सरकार को पत्र लिखा था।

भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक कहते हैं कि साढ़े चार साल पहले अपने चुनावी घोषणा पत्र में गन्ने का रेट 370 और 14 दिन में गन्ने का भुगतान करने का वादा करने वाली यूपी सरकार केवल जुमलेबाज सरकार ही साबित हुई और किसानों को बरगलाकर उनका वोट लेकर उन्हें छोड़ दिया गया।

आज है किसान करेंगे भारत बंद:
आज किसान संगठनों ने देशव्यापी भारत बंद करने का ऐलान कर रखा है। किसान सभी राष्ट्रीय व राज्यमार्गों को जाम करेंगे। इसकी वजह से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में डासना, मोदीनगर, गढ़मुक्तेश्वर, दुहाई, सिंघु बॉर्डर पर किसान जाम करेंगे।
पढ़ते रहिए www.up80.online राकेश टिकैत ने कहा-गन्ने का रेट 425 रुपए से कम मंजूर नहीं