भीम आर्मी प्रमुख ने कहा- भाई-भतीजे व संपत्ति को बचाने के लिए बहन जी ने पीएम मोदी के सामने आत्मसमर्पण किया
यूपी80 न्यूज, रांची
भीम आर्मी Bhim Army प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण Chandrashekhar Azad Ravan में बसपा BSP सुप्रीमो मायावती Mayawati पर बड़ा हमला किया है। चंद्रशेखर रावण ने कहा है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने देश के बहुजन समाज को भारतीय जनता पार्टी के हाथों बेच दिया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि बसपा सुप्रीमो ने अपने भाई-भतीजे और संपत्ति को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। बहन जी ने दलित Dalit समाज के साथ विश्वासघात किया है। दलित समाज को हम बिखरने नहीं देंगे। झारखंड के पलामू, गढ़वा व लातेहार दौरा के दौरान मीडियाकर्मियों से बात करते हुए चंद्रशेखर रावण ने यह बात कही है।

भीम आर्मी चीफ ने कहा कि बसपा सुप्रीमो के कार्यों से बाबा साहेब डॉ.भीम राव आंबेडकर के आदर्शों को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि आज मायावती के घुटने टेकने से ही आज देश का हर नागरिक 2 लाख रुपए का विदेशी कर्जदार है। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपीए व एनडीए दोनों सरकारों ने बहुजन समाज व दलित को दबाने का कार्य किया है।

एकजुटता से ही बाबा साहब के सपनें साकार होंगे:
इस दौरान भीम आर्मी चीफ ने कहा कि एकजुटता से ही बाबा साहब के सपने को साकार किया जा सकता है। संगठित होकर हम अपने अधिकार के लिए लड़ाई लड़ सकते हैं और उसे हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर देश के संविधान को मिटाने नहीं दिया जाएगा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चंद्रशेखर आजाद रावण ने गोरखपुर सदर सीट से मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन इस चुनाव में भीम आर्मी प्रमुख की करारी हार हुई। यहां पर बसपा सुप्रीमो ने मुस्लिम प्रत्याशी उतारा था।