भीम आर्मी चीफ ने विपक्ष से समर्थन की अपील की, बसपा से गठबंधन की इच्छा जतायी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad Ravan ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi के खिलाफ लड़ने की घोषणा की है। चंद्रशेखर आजाद ने कहा है, “योगी जी कोई भी सीट तय कर लें, ऐसा नहीं है कि मैं सुरक्षित सीट से लडूंगा, मैं सिर्फ वहीं से लड़ूंगा, जहां से योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ेंगे।”

चंद्रशेखर आजाद ने एक निजी टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा है कि मेरे लिए सदन में जाना जरूरी नहीं है। योगी को सदन जाने से रोकना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।
भीम आर्मी चीफ ने विपक्षी दलों से अपील की है कि योगी के खिलाफ मेरा समर्थन करें। उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने साढ़े चार साल में जनता को परेशान किया है। मैं चाहता हूं कि हमारा गठबंधन बहुजन समाज पार्टी के साथ हो, ताकि बहुजन वोट न बंटे।
बता दें कि विधानसभा चुनाव में सीएम योगी भी चुनाव लड़ सकते हैं। पिछले सप्ताह उन्होंने कहा था कि पार्टी जहां से चाहेगी वहां से मैं चुनाव लड़ूंगा।
पढ़ते रहिए www.up80.online दीवाली के ऐन मौके पर भाजपा को झटका, 29 में से केवल 8 सीटों पर मिली जीत