मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त हुई मैनपुरी लोकसभा सीट व आजम खान की सदस्यता रद्द होने से रिक्त हुई रामपुर विधानसभा सीट
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त हुई मैनपुरी Mainpuri लोकसभा सीट एवं सपा के कद्दावर नेता आजम खान की सदस्यता रद्द होने से रिक्त हुई रामपुर Rampur विधानसभा सीट पर 5 दिसंबर को मतदान होगा। चुनाव परिणाम 8 दिसंबर को आएगा। चुनाव आयोग ने उपचुनाव हेतु कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।
बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट पर मुलायम सिंह यादव परिवार का पिछले 26 सालों से कब्जा है। पिछले महीने मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गई है। उधर, हेट स्पीच मामले में आजम खान को तीन साल की सजा मिलने के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता खत्म हो गई है। जिसकी वजह से यह सीट रिक्त हो गई। दोनों सीटों पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होगा और 8 दिसंबर को रिजल्ट आएगा।
गुजरात चुनाव के साथ होगा उपचुनाव:
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा। पहला चरण एक दिसंबर और दूसरे चरण का चुनाव 5 दिसंबर को होगा। गुजरात में दूसरे चरण के साथ ही उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा और गुजरात चुनाव परिणाम के साथ ही यूपी में होने वाले उपचुनाव का भी रिजल्ट आएगा।