बिहार में बसपा BSP, आरएलएसपी RLSP व जसपा JSP का हुआ गठबंधन
बसपा सुप्रीमो BSP Supremo ने कहा- उपेंद्र कुशवाहा Upendra Kushwaha अति पिछड़ी जाति से आते हैं, वे बिहार Bihar के गरीबों की दु:ख-तकलीफ को समझते हैं
यूपी न्यूज, नई दिल्ली / पटना
बिहार चुनाव में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी RLSP, बहुजन समाज पार्टी BSP और जनवादी सोशलिस्ट पार्टी JSP एक साथ दमखम दिखाएंगी। इसकी घोषणा खुद बसपा सुप्रीमो मायावती ने की है। इस गठबंधन की घोषणा करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती BSP Supremo Mayawati ने कहा, “ यदि उन्हें चुनाव में जीत हासिल होती हैं तो उपेंद्र कुशवाहा Upendra Kushwaha बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।“
मायावती ने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा Upendra Kushwaha अति पिछड़ी जाति से आते हैं और वो बिहार के गरीबों की दु:ख-तकलीफ को अच्छी तरह समझते हैं। वे यूपी के बीसपी पैटर्न पर बिहार में सरकार चलाकर दबे-कुचले समाज के लोगों का सही भला कर सकते हैं।
आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि आरजेडी RJD और नीतीश सरकार Nitish Govt दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, इसलिए बिहार की जनता को अब एक नए विकल्प की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले 30 सालों से जंगलराज कायम है।
उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav पर हमला करते हुए कहा कि महागठबंधन में भी बीजेपी BJP का दखल है। उन्होंने कहा कि ऐसी चर्चा है कि किसी न किसी रूप में बीजेपी महागठबंधन में भी अपनी पकड़ रखती है।
पढ़ते रहिए www.up80.online कृषि बिल : बीजेपी की 22 साल पुरानी सहयोगी अकाली दल ने एनडीए से नाता तोड़ा
पढ़ते रहिए www.up80.online तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार में सत्ता परिवर्तन संभव नहीं: उपेंद्र कुशवाहा