यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। बसपा ने रविवार को उत्तर प्रदेश की तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। बसपा मायावती ने यूपी के आजमगढ़ सीट से सबीहा अंसारी को चुनाव मैदान में उतारा है।
बसपा सुप्रीमो ने संत कबीरनगर से सैय्यद दानिश को और अमेठी सीट से रवि प्रकाश मौर्या को टिकट दिया है।
आजमगढ़ में भाजपा से दिनेश लाल यादव निरहुआ और समाजवादी पार्टी से धर्मेंद्र यादव चुनाव लड़ रहे हैं। बसपा ने मुस्लिम प्रत्याशी उतार कर चुनाव को रोचक बना दिया है।