यूपी80 न्यूज़, गोरखपुर
मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र गोरखपुर में माँ- बेटी की धारदार हथियार से हत्या से सनसनी फैल गई. नवरात्रि के पहले दिन की रात घर में सो रहीं मां और बेटी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. बदमाश मृतका की बड़ी बेटी की भी हत्या करना चाहते थे, लेकिन उसने दूसरे कमरे में दरवाजा बंद कर जान बचाई।
महिला के पति की पूर्व में मौत हो चुकी है. मृतका की बड़ी बेटी के मुताबिक हत्यारों की संख्या चार से पांच रही होगी, उसने मुख्य आरोपी और उसके पिता की आवाज पहचानने का दावा भी किया है।
इस हत्याकांड को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा-“उप्र के मुख्य विधानसभा क्षेत्र गोरखपुर में माँ-बेटी की हत्या ने साबित कर दिया है कि भाजपा के राज में अपराधी कैसे बेख़ौफ़ होकर एक के बाद एक और एक से बड़ी एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. गोरखपुर का कहीं कोई पुरसाहाल है क्या?”
जानकारी के अनुसार, गोरखपुर के चौरीचौरा थानाक्षेत्र के शिवपुर गांव में शनिवार-रविवार 29-30 मार्च की देर रात अज्ञात बदमाशों ने पूनम निषाद (45) पत्नी स्व. रविन्द्र की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी. उसकी छोटी पुत्री तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली अनुष्का (11) के ऊपर भी जानलेवा हमला किया गया. गंभीर हालत में उसे बीआरडी मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पूनम के पति की 12 साल पहले मौत हो चुकी है।
