यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में नगर निकाय चुनाव Municipal election के मद्देनजर सत्तारूढ़ बीजेपी BJP ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने 8 जिलों की 33 नगर पालिकाओं के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशियों की आज सूची जारी कर दी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात के बाद प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
बीजेपी ने नगर पालिका अध्यक्ष हेतु देवबंद से विपिन कुमार, नकुड़ से शिवकुमार गुप्ता, गंगोह से कविता सैनी, सरसावा नगर पालिका वर्षा मोगा खटीक, मुजफ्फरनगर से मीनाक्षी स्वरूप खतौली से उमेश कुमार, शामली कांधला से नरेश सैनी, कैराना से सेठ पाल सिंह बीजेपी प्रत्याशी बने हैं। वही शामली से अरविंद संगल,स्योहारा से विनीत देवरा, चांदपुर से विकास गुप्ता, नूरपुर से एमपी सिंह, कीरतपुर से देवेंद्र सिंह, नजीबाबाद से नकुल अग्रवाल, नहटौर से महावीर सैनी, शेरकोट से संसार सिंह, धामपुर से लीना सिंघल, नगीना से प्रह्लाद कुमार कुशवाहा, अफजलगढ़ से खतीजा, अमरोहा से शशि जैन, गजरौला से कमलेश आर्य, हसनपुर से राजपाल सैनी, बछरायूं से शुभम शर्मा, बिलारी से ज्योति सिंह, ठाकुरद्वारा पवन पुष्पद, टांडा से मेहनाज, मिलक से दीक्षा गंगवार, बिलासपुर से चित्रक मित्तल, बहजोई से राजेश शंकर राजू, संभल से पारुल शर्मा, चंदौसी से प्रियंका शर्मा को बीजेपी प्रत्याशी बनाई गई हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार:
गोरखपुर क्षेत्र:
नगर पालिका – उम्मीदवार
नौतनवा – उमेश जायसवाल
महाराजगंज – उर्मिला देवी
पडरौना – विनय जायसवाल
हाटा – राजू मद्धेशिया
कुशीनगर – किरन जायसवाल
देवरिया – अल्का सिंह
काशी क्षेत्र :
नगर पालिका – उम्मीदवार
बेला प्रतापगढ़ – हरिप्रताप सिंह
गाजीपुर – सरिता अग्रवाल
जमनिया – जयप्रकाश गुप्ता
मोहम्मदाबाद- संदीप गुप्ता
जौनपुर – मनोरमा मौर्या
मुंगरा बादशाहपुर – कपिल गुप्ता
शाहगंज- गीता जायसवाल
भरवारी – कविता देवी
मंझनपुर – वीरेंद्र सरोज
दीनदयाल नगर – मालती देवी सोनकर
अवध क्षेत्र
नगर पालिका – उम्मीदवार
बहराइच – सुधा देवी
नानपारा – ओमप्रकाश शर्मा
बलराम पुर- धीरेंद्र सिंह धीरू
उतरौला- सविता गुप्ता
हरदोई – सुखसागर मिश्र
शाहाबाद- संजय मिश्रा
संडीला – महेंद्र कुमार सोनी
सांडी – बाबूराम राजपूत
मल्लावां – सुशीला देवी
रायबरेली – शालिनी कन्नौजिया
भिनगा- राकेश गुप्ता
सीतापुर – नेहा अवस्थी
मिश्रिख – सुमन भार्गव
बिस्वां – सीमा जैन
महमूदाबाद- अमरीश गुप्ता
खैराबाद – बेबी गुप्ता
उन्नाव – श्वेता मिश्रा
बांगरमऊ – पुनीत गुप्ता
गंगा घाट- रंजना गुप्ता
गोंडा – लक्ष्मी राय चंदानी
नवाबगंज- जनार्दन सिंह
करनैलगंज – रामलली
लखीमपुर – पुष्पा सिंह
गोला गोकर्णनाथ- विजय शुक्ला
मोहम्मदी – संदीप मेहरोत्रा
पलिया कलां- केवी गुप्ता
कानपुर क्षेत्र:
नगर पालिका – उम्मीदवार
मऊ रानीपुर – हरिश्चंद्र आर्य
समथर – चंद्रशेखर पाल
बरूआसागर – सुशीला कुशवाहा
चीरगांव – राघवेंद्र सिंह जूदेव
गुरसरायं – जयपाल सिंह
फतेहपुर – प्रमोद द्विवेदी
बिंदकी – राधा साहू
जालौन – नेहा मित्तल
कोंच – प्रदीप गुप्ता
उरई – रेखा वर्मा
कालपी – रमेश तिवारी
ललितपुर – सरला जैन
सहयोगी दलों का नहीं खुला पत्ता:
मजे की बात यह है कि प्रथम चरण के निकाय चुनाव की नामांकन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल है, लेकिन निकाय चुनाव को लेकर भाजपा और उसके सहयोगी दलों के बीच सीटों के बंटवारे की घोषणा अब तक नहीं हो पायी है। ऐसे में इन सहयोगी दलों के कार्यकर्ता चुनाव को लेकर उधेड़बुन में हैं। निषाद पार्टी के मुखिया डॉ.संजय निषाद सीटों को लेकर काफी मुखर भी रहे हैं, बावजूद इसके अब तक तय नहीं हुआ कि सहयोगी दलों को बीजेपी सीटें देगी या नहीं।
प्रथम चरण, कल शाम 37 जिलों में समाप्त हो जाएगी नामांकन प्रक्रिया:
यूपी नगर निकाय चुनाव में पहले चरण का नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। पहले चरण में नौ मण्डलों के 37 जिलों में नामांकन प्रक्रिया 11 अप्रैल से ही शुरू हो गई है। पहले चरण में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 अप्रैल यानि कल है। अधिकांश नामांकन नगर निगम मुख्यालय में जमा होंगे। दूसरे चरण में 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन जमा होंगे। पहले चरण में 20 अप्रैल को नाम वापसी होगी। दूसरे चरण में 27 अप्रैल को नाम वापसी होगी। पहले चरण में नौ मण्डलों के 37 जिलों में नामांकन होना है। पहले चरण में लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली व जौनपुर में नामंकन होगा।