यूपी80 न्यूज, लखनऊ
“सत्ता के मद में भाजपा मनमाने कानून लाद रही है। हम सभी को इसके विरोध के लिए एकजुट होना पड़ेगा।” अंबेडकरनगर जनपद की कटेहरी सीट से चुनाव लड़ रही सपा उम्मीदवार शोभावती वर्मा के पक्ष में मिझौड़ा व इल्तिफातगंज में जनसभा के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना से सपा की युवा सांसद इकरा हसन ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास केवल एक फार्मूला है, काम कम करो, लोगों को आपस में बांटो। समाज को तोड़ो और वोट हासिल करो। इनसे बचने के लिए हमें एकजुट रहना होगा।
सपा सांसद इकरा हसन ने कहा कि यूपी में हो रहे उपचुनाव वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव का रास्ता तय करेंगे। इकरा हसन ने कहा कि किसी एक जाति धर्म पर फोकस नहीं करना है, बल्कि हमें मिलकर चुनाव लड़ना है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारी जीत 36 बिरादरी का वोट पाकर हुई थी। यहां भी हमें लोकसभा चुनाव की तरह की उपचुनाव जीतना होगा।
सांसद इकरा हसन ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार किसी की भी हितैषी नहीं है। ये महिला, युवा, किसान व कमजोर वर्गों की विरोधी है। यह सरकार चंद पूंजीपतियों के लिए ही काम कर रही है।