योगी सरकार के खिलाफ 15 जुलाई को प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन करेगी सपा
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव में 825 में से 635 सीटों पर भाजपा की जीत हुई है। इसके अलावा भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल एस ने भी गठबंधन के तहत 14 में से 9 सीटों पर जीत दर्ज की है। इसके अलावा भाजपा और अपना दल एस गठबंधन ने जिला पंचायत अध्यक्ष की 75 सीटों में से 68 सीटों पर जीत हासिल की है। पंचायत चुनाव में भाजपा को मिली भारी जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है। हालांकि इस चुनाव में सत्ता पक्ष द्वारा प्रशासनिक दुरूपयोग के भी बड़े पैमाने पर आरोप लगे हैं। सत्ता पक्ष के दुरूपयोग को लेकर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी ने 15 जुलाई को प्रदेशव्यापी आंदोलन करने की घोषणा की है।
बता दें कि पंचायत चुनाव के दौरान कहीं पर नामांकन कार्यालय पर प्रत्याशी का नामांकन पत्र छीना गया तो कहीं पर उम्मीदवार की साड़ी खींचने की कोशिश की गई। कहीं पर बीडीसी का अपहरण करने की कोशिश की गई। शनिवार को छिटपुट हिंसा के बीच 476 सीटों पर ब्लॉक प्रमुख का चुनाव हुआ।
शनिवार शाम को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की 825 ब्लॉक प्रमुख की सीटों में से 735 पर भाजपा ने उम्मीदवार उतारे और 14 सीटें सहयोगी पार्टी अपना दल एस को दिए। इसके अलावा 76 सीटों पर भाजपा के दो-दो उम्मीदवार चुनाव लड़े।