यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं गणतंत्र दिवस के मद्देनजर उभांव पुलिस अलर्ट मोड पर है। शुक्रवार को पुलिस ने बेल्थरारोड के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन सहित रेलवे ट्रैकों की विधिवत छानबीन की। पुलिस ने आम नागरिकों से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु के नजर आने पर इसकी तत्काल सूचना पुलिस को देने की अपील की है।
बेल्थरारोड में शुक्रवार को उभांव एसएचओ डी के श्रीवास्तव की अगुवाई में पुलिस ने नगर के विभिन्न हिस्सों में जांच अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने स्थानीय रेलवे स्टेशन, सोनाडीह रेलवे ढाला के साथ ही रेलवे ट्रैकों का निरीक्षण किया। पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर चल रहे कार्यों को भी परखा। पुलिस ने इस दौरान संदिग्ध नजर आ रहे लोगों से पूछताछ भी की। एसएचओ डी के श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा एवं गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों की जांच की गई। जिसमें रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, वाहन स्टैंड, रेलवे ट्रैक एवं आसपास के क्षेत्र शामिल रहे।
उन्होंने बताया कि सघन तलाशी के दौरान कहीं कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं पाए गए। जानकारी दी कि सघन चेकिंग अभियान उक्त कार्यक्रम के सम्पन्न होने तक जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि उन्हें कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु कहीं नजर आए तो वह तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दें। सघन चेकिंग अभियान में उभांव एसएचओ के साथ सीयर चौकी प्रभारी देवेन्द्र कुमार व हमराही शामिल रहे।