यूपी80 न्यूज, बलिया
पूर्वांचल एक्सप्रेस पर दो दिन पहले हुई दुर्घटना में बेल्थरारोड के दो दोस्तों की मौत पर पूरा नगर गम में डूबा हुआ है। इन दोनों दोस्तों की याद में सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण नारायण द्वारा बीबीडी स्मार्ट बाजार में शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों व्यापारियों के साथ चेयरमैन पद की प्रत्याशी रही भावना नारायणा ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्रवीण नारायण ने लोगों ने ठंड व कुहरा के दौरान वाहन चलाते समय सतर्कता बरतने की अपील की।
इससे पहले सोमवार को भी इस घटना को लेकर नगरवासियों ने एक शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान नगर की दुकानें बंद रहीं।
बेल्थरारोड के यूनाइटेड क्लब प्रांगण में सोमवार को एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रशांत कुमार मंटू के आह्वान पर नगरवासियों ने अपनी अपनी प्रतिष्ठाने बंद रखा। नगरवासी शनिवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुई दुर्घटना में दो दोस्तों की मौत से काफी मर्माहत नजर आए। 12 बजे यूनाइटेड क्लब में हुए शोक सभा में मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों में होड़ लगी रही। पूर्व विधायक धन्नजय कन्नौजिया, सीयर ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह, समाजिक कार्यकर्ता प्रवीण नारायण, साहू समाज के अध्यक्ष बैजनाथ साहू, खालिद भाई, दुर्गा प्रसाद मधु, तौहिद अहमद लारी, सभासद सुनील कुमार टिंकू, भोलू जायसवाल, राममनोहर गांधी सहित सैंकड़ों व्यापारियों व नगरवासियों ने मृतक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा।
बता दें कि बेल्थरारोड के चार दोस्त 30 दिसम्बर को पिकनिक मनाने कार से निकले थे। इस दौरान उन्होंने कई पर्यटक स्थलों के साथ ही नैनीताल व नीम करौली बाबा का दर्शन किया। 3 जनवरी को चारों दोस्त वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान भोर में आजमगढ़ के छठियांव के समीप उनकी कार पीछे से कंटेनर में घुस गई। इस दौरान कंटेनर कार को खिंचते काफी आगे निकल गई। एक्सीडेंट इतना भयानक रहा कि कार के परखच्चे उड़ गए थे। यहां तक कि मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कटर से काटकर घायलों को बाहर निकाला। इस दौरान अमित कुमार गुप्ता उर्फ धन जी की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने घायल तीन अन्य दोस्तों शिवम कन्नौजिया, मनीष गुप्ता व राजन जायसवाल को आजमगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान मनीष गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 5 ने भी रविवार को दम तोड़ दिया। यह खबर बेल्थरारोड में फैलते ही लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। रविवार की देर शाम मनीष का शव घर पहुंचते ही वहां शुभेच्छुओं की भीड़ जुट गई। इस दौरान उसका शव अंतिम दर्शन के लिए घर में ही रखा गया है। समाचार लिखे जाने तक मृतक का बड़ा भाई गुजरात से अपने घर नहीं पहुंचा था इसलिए अंतिम संस्कार के लिए उसका इंतजार किया जा रहा था। इसके पूर्व शनिवार की देर शाम अमित कुमार गुप्ता उर्फ धन जी का शव घर पहुंचने पर उसका देर रात तक अंतिम संस्कार सरयू नदी के तुर्तीपार घाट पर कर दिया गया था।