यूपी 80 न्यूज़, बलिया
बेल्थरारोड के खैराखास गांव में हो रहे खनन का उपजिलाधिकारी, खनन अधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक उभांव द्वारा संयुक्त रूप से जांच की गई। जांच में अधिकारियों द्वारा खनन में अनियमितता पाई गई। जांच टीम ने मौके पर पाई गई दो लिफ्टर मशीनों को सील कर दिया गया। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी ने बताया कि खनन में अनियमितता पाए जाने पर लिफ्टर मशीनों को सील कर इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है।
बेल्थरारोड के खैरा खास गांव में हो रहे बालू खनन के मामले में अनियमितता की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी। शिकायत सुनने के बाद जिलाधिकारी द्वारा इसकी जांच का निर्देश दिया गया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को उपजिलाधिकारी ए आर फारुकी, खनन अधिकारी व एसएचओ उभांव ने खनन क्षेत्र का दौरा किया। उभांव में हो रहे बालू खनन का ठेका शिवा इंटरप्राइजेज कम्पनी को मिला हुआ था। जांच अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान यह पाया कि ठेकेदार द्वारा लिफ्टर मशीन लगाकर पानी के अंदर से बालू खनन किया जा रहा है। जांच अधिकारियों ने इसे गलत मानते हुए वहां दो लिफ्टर मशीनों को सील कर दिया। इस संबंध में एसडीएम ए आर फारुकी ने बताया कि जांच के दौरान ठेकेदार द्वारा लिफ्टर मशीनों से खनन किया जाना पाया गया। बताया कि खनन में लिफ्टर मशीनों का प्रयोग संवैधानिक नहीं है। अतः अनियमितता पाए जाने पर दोनों लिफ्टर मशीनों को सील कर आगे की कार्यवाही हेतु रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की गई है।