यूपी80 न्यूज, बलिया
बलिया Ballia में गन व्यापारी नंदलाल गुप्ता Businessman Nandlal Gupta की आत्महत्या Suicide मामले में पुलिस Police ने मंगलवार को रसड़ा के पास से तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी पुलिस तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है।
बता दें कि एक सप्ताह पहले बलिया में गन व्यापारी नंदलाल गुप्ता ने फेसबुक लाइव होकर सीएम योगी और पीएम मोदी से गुहार लगाने के बाद गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में उनकी पत्नी ने पुलिस में शिकायत की थी कि उनके पति नंदलाल गुप्ता को कुछ लोगों के जबरदस्ती प्रताड़ित करने व फर्जी तरीके से आवासीय भूमि का रजिस्ट्री करा लेने के कारण मानसिक दबाव व तनाव के चलते अपनी ही पिस्टल से आत्महत्या कर लिए हैं। इसी क्रम में आज तीन और अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने भृगु आश्रम के राजपूत नेउरी निवासी देवनारायण सिंह, पुत्र बैजनाथ सिंह, सतनी सराय निवासी अजय सिंह, पुत्र नेपाल सिंह और मिड्ढी निवासी आलोक सिंह, पुत्र योगेंद्र सिंह को रसड़ा के पास सिधाघर घाट के पास फार्च्यनर से गिरफ्तार किया।
बता दें कि नंदलाल गुप्ता की आत्महत्या मामले को लेकर व्यापारिक संगठनों में गहरी नाराजगी थी। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए व्यापारिक संगठन आंदोलन की चेतावनी देने लगे थे।
पढ़ते रहिए www.up80.online Ballia: व्यापारियों का आरोप- जनपद में सूदखोरों की कट रही है चांदी