यूपी80 न्यूज, बलिया
बलिया जनपद के उभांव थाना क्षेत्र में एक सीएसपी संचालक के साथ हुए डेढ़ लाख रुपये के लूट के मामले में फरार आरोपियों की संपत्ति कुर्क होगी। पुलिस ने इस मामले में शनिवार को कार्रवाई करते हुए फरार अपराधियों के खिलाफ डुगडुगी बजाकर उनके घर पर नोटिस चस्पा की। पुलिस ने चेतावनी दी कि तयशुदा समय पर यदि वे न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए तो उनकी चल-अचल संपत्ति कुर्क कर दी जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही।
आपको बता दें कि बेल्थरारोड के भुवारी गांव में 4 अक्टूबर की शाम एक सीएसपी संचालक से 1.52 लाख लूट लिए गए। चकमहमूदपुर निवासी विजय प्रताप यादव हल्दीराम पुर स्थित अपने ग्राहक सेवा केन्द्र से एक पिट्ठू बैग में उक्त रुपये लेकर घर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार लुटेरों ने उक्त घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में उभांव पुलिस ने 16 अक्टूबर को इस घटना में शामिल 3 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के अनुसार पकड़े गए तीन लुटेरों मो. शहबाज, विशाल शाह व अरविन्द यादव ने लूट की घटना में शामिल तीन अन्य साथियों का भी नाम बताया था। पुलिस फरार लुटेरों अन्नू पांडेय पुत स्व. अवधेश पांडेय निवासी अवायां, प्रिंस चौहान निवासी हल्दीरामपुर मठिया व थाना नगरा निवासी करन यादव उर्फ रामकरण के घर पहुंच डुगडुगी पिटवाई तथा नोटिस चस्पा किया। उभांव एसएचओ ने मुनादी के दौरान अभियुक्तों को अदालत / पुलिस के समक्ष उपस्थित होने को कहा। चेतावनी दी कि ऐसा न करने की स्थिति में उनकी चल अचल संपत्ति कुर्क कर दी जाएगी।