यूपी80 न्यूज, बलिया /बदायूं
बदायूं Badaun में महाशिवरात्रि के अवसर पर गंगा Ganga के कछला घाट पर स्नान के लिए गए राजकीय मेडिकल कॉलेज के पांच एमबीबीएस छात्र MBBS students डूब गए थे। इनमें से गोताखोरों ने दो छात्रों को बचा लिया था, लेकिन तीन छात्रों के शव रविवार को नदी किनारे बरामद हो गए। मृत छात्रों में एक छात्र पवन प्रकाश यादव बलिया जिले के पकड़ी थाना क्षेत्र के दोघरा गांव का निवासी था। उसकी मौत से क्षेत्र में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृत छात्रों में पवन प्रकाश यादव बलिया, जय मौर्या जौनपुर और नवीन सेंगर हाथरस के रहने वाले थे।
पवन प्रकाश यादव के पिता जयप्रकाश यादव सिंचाई विभाग में इंजीनियर हैं। पवन ने वर्ष 2019 में राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायं में एमबीबीएस में एडमिशन लिया था। वह एमबीबीएस अंतिम वर्ष का छात्र था। महाशिवरात्रि के दिन गांव से पवन का पूरा परिवार गांव मऊ जनपद में पूजा करने गया था। वहीं परिजनों को घटना की सूचना मिली तो वहीं से परिजन बदायं के लिए रवाना हो गए।
बता दें कि शनिवार को महाशिवरात्रि के दिन राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं के एमबीबीएस के पांच छात्र पवन यादव, जय मौर्य, प्रमोद यादव, नवीन सेंगर और अंकुश बदायूं के उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा घाट पर नहाने गए थे। इसी दौरान ये डूब गए। छात्रों के डूबने की खबर सुनते ही इलाके में हड़कंप मच गया। जैसे ही आसपास के लोगों की नजर पड़ी लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। गोताखोरों ने तुरंत नदी में छात्रों को बचाने की कोशिश शुरू की। गोताखोरों ने दो छात्रों को शनिवार को ही बचा लिया है।