यूपी 80 न्यूज़, बबेरू
बांदा जनपद के बबेरू तहसील सभागार में क्षेत्रीय किसानों की बासमती धान खरीद से संबंधित समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी बबेरू की मध्यस्थता में गला व्यापारियों के साथ बैठक में उपजिलाधिकारी ने किसानों की सभी मांगों को उचित मानते हुए संबंधित अधिकारियों और व्यापारियों को पालन करने का आदेश दिया, जिसमें प्रमुख रूप से किसानों के साथ हो रही घटतौली को रोकने के लिए मंडी समिति बबेरू में धर्मकांटा लगवाने के साथ- साथ प्रतिदिन बाजार भाव बोर्ड में लिखने को आदेशित किया।
वहीं, व्यापारियों को किसानों से गला खरीदते ही तुरंत 6R, नगद भुगतान या तत्काल चेक देने के लिए आदेशित किया, जिसे व्यापारियों ने स्वीकार किया।
बुंदेलखंड नव निर्माण किसान सेना के महानन्द पटेल ने कहा कि बैठक में हुए समझौता को लागू होने तक इंतजार करेंगे, यदि उपरोक्त मांगें पूरी नहीं हुईं तो हम गांव जाकर जन आंदोलन करेंगे।
किसान प्रतिनिधिमंडल में महानंद पटेल, रामदेव सिंह, डॉ.अनूप पटेल, प्रहलाद करवरिया, डालचंद मिश्र, शैलेंद्र सिंह, मदन भाई, बृजमोहन सिंह,श्याम सुंदर आदि मौजूद रहे।