यूपी80 न्यूज, आजमगढ़
आजमगढ़ के मोहम्मदपुर ब्लाक के कमरावा गांव के प्रधान से 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते समय ग्राम विकास अधिकारी को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ग्राम प्रधान की शिकायत पर गोरखपुर एंटी करप्शन की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ग्राम विकास अधिकारी को गिरफ्तार किया।
प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र देव सिंह के मुताबिक गिरफ्तार ग्राम विकास अधिकारी शशिकांत मेंहनगर ब्लाक के दौलतपुर गांव का निवासी है और मोहम्मदपुर ब्लाक में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात है। उसकी तैनाती कमरावा गांव में है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी कमरावा गांव के प्रधान आरिफ से गांव के विकास में खर्च हुए सरकारी बजट से रिश्वत मांग रहा था, जिससे ग्राम प्रधान काफी परेशान था। ऐसे में उसने एंटी करप्शन टीम गोरखपुर से शिकायत की। एंटी करप्शन की टीम ने गुरुवार को योजनाबद्ध तरीके से कमरावा गांव पहुंची और जैसे ही ग्राम विकास अधिकारी ने प्रधान आरिफ से 25 हजार रुपये की रिश्वत लिया उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर ली।