यूपी80 न्यूज, बलिया
जनपद के बेल्थरारोड स्थित सीएचसी सीयर में पूर्व मंत्री छट्ठू राम ने आयुष्मान भव: साप्ताहिक मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया। सीएचसी सीयर के अधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आयुष्मान भव: योजना के तहत अन्नदान, रक्तदान सहित अनेक कार्यक्रम को अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि पात्र गृहस्थी के लोगों को भी आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा।
बेल्थरारोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को अधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिंह की उपस्थिति में पूर्व मंत्री छट्ठू राम ने आयुष्मान भव: साप्ताहिक मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में हाल ही में शुरू हुए आपरेशन सुविधा की भी जानकारी ली। अधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिंह ने पूर्व मंत्री से गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. पल्लवी सिंह का परिचय कराया। जानकारी दी कि इनके आने के बाद अब तक 5 महिलाओं का सफल आपरेशन सम्पन्न हो चुका है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जितने भी आयुष्मान सम्बन्धित योजनाएं चलाई जा रही हैं उन सभी को एक पोर्टल आयुष्मान भव में कन्वर्ट कर दिया गया है। उसमें चार पखवाड़े हैं। जिनमें एक पखवाड़े में अन्नदान, दूसरे में रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करना है। इसके अलावा जिनके आयुष्मान कार्ड बनने से छूट गया है या नहीं मिला है, उनको भी प्रेरित कर उनका कार्ड तैयार करना है। कहा कि सरकार की मंशा सौ फीसदी पात्रों का आयुष्मान कार्ड बनवाना है। इसी के साथ उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पात्र गृहस्थी में 6 या उससे अधिक यूनिट के लोगों का भी सरकार द्वारा पिछले एक माह से आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रावधान किया गया है। उनके भी कार्ड बनाने का कार्य जारी है।