यूपी80 न्यूज, वाराणसी
वाराणसी Varanasi के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी BHU स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल ने आयुष्मान कार्ड Ayushman Card धारकों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अस्पताल में इलाज के लिए आने वाला आयुष्मान कार्ड धारकों को राहत मिलेगी। अस्पताल में आयुष्मान काउंटर अब 14 घंटे खुला रहेगा। नई व्यवस्था एक अप्रैल से लागू की जाएगी।
अस्पताल में आयुष्मान का ओपीडी काउंटर दो शिफ्ट में चलेगा। पहले काउंटर सिर्फ 7 घंटे तक ही खुलता था। बीएचयू अस्पताल में ये नई व्यवस्था एक अप्रैल से लागू होने जा रही है। पहले यह काउंटर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक ही खुलता था, जिसकी वजह से कई बार मरीजों को देर हो जाने की वजह से बिना इलाज के ही वापस लौटना पड़ता था, लेकिन अब ये काउंटर सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक खुला रहेगा। दो शिफ्ट में इस काउंटर में कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।