सिराथू से प्रत्याशी बनाए गए हैं केशव प्रसाद मौर्य
यूपी80 न्यूज, प्रयागराज
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के ऐन मौके पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ गई हैं। केशव प्रसाद मौर्य की डिग्री का मामला अब हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। डिप्टी सीएम मौर्य की डिग्री को लेकर मजिस्ट्रेट के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। मामले की 3 फरवरी को सुनवाई है। इस मामले में फर्जी डिग्री की शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज कराने की अपील की गई थी।
हाईकोर्ट में की गई अपील में एसीजेएम प्रयागराज के 4 सितंबर 21 के आदेश को चुनौती दी गई है। उस आदेश में मजिस्ट्रेट ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी करने से इंकार कर दिया था एवं अर्जी को खारिज कर दी थी।
याचिकाकर्ता दिवाकर नाथ त्रिपाठी का आरोप है कि यूपी बोर्ड के सचिव के मुताबिक हिंदी साहित्य सम्मेलन प्रयागराज की प्रथमा, मध्यमा, विशारद डिग्री हाई स्कूल के समकक्ष मान्य नहीं है। केशव प्रसाद मौर्य ने इस डिग्री के आधार पर आगे की शिक्षा ग्रहण की है, जो गैर कानूनी है और अपराध की श्रेणी में आती है।
बता दें कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी के सिराथू से विधानसभा से प्रत्याशी बनाए गए हैं। 2012 में उन्होंने सपा के लहर में यहीं से जीत हासिल की थी। 2014 के लोकसभा चुनाव में फूलपुर से सांसद चुने गए थे।