संतोष साहनी, ओबरा/सोनभद्र
अपना दल एस के कार्यकर्ताओं ने आनन्द पटेल दयालु की अध्यक्षता में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अंजनी पटेल का स्वागत समारोह का आयोजन किया। अपने महापुरुष डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी की प्रतिमा व दिवंगत विधायक यदुनाथ सिंह के जीवन पर आधारित पुस्तक ”तू जमाना बदल’ नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को सप्रेम भेंट किया। इसके बाद मुख्य अतिथि को युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु व जिलाध्यक्ष अपना दल एस अंजनी पटेल ने संयुक्त रूप से महात्मा गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट की।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री पिछड़ा मोर्चा, बी एन गुप्ता ने कहा कि संघर्ष करने वाले नौजवान को मौका देकर पार्टी ने अपना एजेंडा साफ किया है कि हम संघर्ष करने वाले लोगों को सदैव महत्व देते रहेंगे। एनडीए की सरकार सदैव गरीब और जरूरतमंदों के लिए काम करती है और हम नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को हृदय की गहराई से बधाई देते हैं।
अध्यक्षता कर रहे आनन्द पटेल दयालु ने कहा कि हम सभी नौजवान और युवा जितने भी कार्यकर्ता हैं अपनी नेता अनुप्रिया पटेल जी एवं कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार आशीष पटेल जी का हृदय की गहराई से आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने संघर्ष को महत्व दिया है और अंजनी पटेल को जिला अध्यक्ष बनाकर संगठन को मजबूत करने का काम किया है।
आने वाले दिनों में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सोनभद्र जिला, बूथ स्तर तक मजबूत होगा और उत्तर प्रदेश में सबसे मजबूत संगठन बनाकर राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे। ऐसी हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी की विचारधारा रोटी कपड़ा और मकान का अधिकार सबको मिले इस विचारधारा को भी गांव-गांव फैलाना और हजारों कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ना यह हम सभी लोगों का मुख्य लक्ष्य रहेगा।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अंजनी पटेल ने कहा कि हमारी नेता अनुप्रिया पटेल और आशीष पटेल ने जो मेरे ऊपर भरोसा किया है मैं उसे पर खरा उतरकर पार्टी को पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे मजबूत बनाकर दूंगा। यह मैं जिम्मेदारी लेता हूं और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के लिए 24 घंटे खड़ा रहूंगा।
विशिष्ट अतिथि के रूप में नवनीत कुमार सिंह, सिरताजबली सिंह, धनराज सिंह, सत्येंद्र सिंह नेता, आलोक कुमार पांडे प्रदेश सचिव युवा मंच, विनोद कुमार यादव प्रदेश सचिव श्रमिक मंच, प्रीति सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मंच , सुखनंदन चौरसिया जिला मंत्री पिछड़ा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी रहे। संचालन जनाब महताब आलम प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक मंच ने किया। मुख्य रूप से शिबू शेख जिला उपाध्यक्ष, जिला सचिव संतोष कनौजिया व दिनेश केसरी, शशिकांत कुशवाहा, मनीष पटेल, विधानसभा अध्यक्ष ओबरा विकास कुमार गौड़, केडी पटेल जिलाध्यक्ष युवा मंच, पूर्व मीडिया प्रभारी विकास पटेल, मिथिलेश अग्रहरि वरिष्ठ नेता, राजकुमार यादव युवा मंच जिला उपाध्यक्ष, वीरेंद्र मित्तल,जितेंद्र चौधरी, एडवोकेट अनिल भारती, एडवोकेट अरुण भारतीय, चंद्रशेखर पटेल पूर्व जिला अध्यक्ष बौद्धिक मंच, श्रीमती सोनी खान जिला उपाध्यक्ष महिला मंच, घोरावल विधानसभा महासचिव महेंद्र पटेल आदि उपस्थित रहे।