राष्ट्रीय पदाधिकारियों संग अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel ने की बैठक, चौरसिया समाज Chaurasia Community ने चांदी का पान भेंट कर आभार व्यक्त किया
लखनऊ, 30 सितंबर
अगले कुछ महीनों में प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर अपना दल (एस) Apna Dal (S) ने तैयारी शुरू कर दी है। पंचायत चुनाव Panchayat election हेतु प्रत्येक जनपद में चुनाव प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में बुधवार को लखनऊ स्थित अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के कैम्प कार्यालय में आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में श्रीमती पटेल ने पार्टी के सभी नवनियुक्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।
बैठक में पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रत्येक जिला में चुनाव प्रभारी नियुक्त करने का फैसला लिया गया। पार्टी ने प्रदेश के सभी जनपदों में पंचायत चुनाव को लेकर माइक्रो स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। बैठक में इस बाबत राष्ट्रीय पदाधिकारियों से फीडबैक लिया गया और उन्हें तैयारियों हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस मौके पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की रीढ़ हैं हमारी ग्राम पंचायतें। ग्रामीण समस्याओं के निदान का रास्ता पंचायत के जरिए जाता है। अत: हम पंचायत चुनाव के जरिए प्रदेश के हर गांव- हर व्यक्ति तक पहुंचेंगे और व्यवस्था परिवर्तन हेतु लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ेंगे।
इस मौके पर पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल, सांसद पकौड़ी लाल कोल, उत्तर प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी, विधान मंडल दल के नेता नील रतन पटेल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार, राष्ट्रीय महासचिव अवध नरेश वर्मा, अजय प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रसाद पाल, प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक डॉ.जमुना प्रसाद सरोज, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रेखा पटेल, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राम लखन पटेल, युवा विधायक राहुल प्रकाश कोल, विधायक राजकुमार पाल, विधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजबली सिंह, उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य जवाहर लाल पटेल, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य अरविंद बौद्ध, किसान सुखलाल गंगवार, राघवेंद्र प्रताप सिंह, विनोद गंगवार, एडवोकेट कुलदीप वर्मा, एडवोकेट हौसला प्रसाद वर्मा, सुरजीत कटियार, विजय चौरसिया, अजीत पटेल सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित थें।
अनुप्रिया पटेल ने पिछले सप्ताह लोकसभा में पान की खेती को ‘कृषि’ का दर्जा देने का मुद्दा उठाया था। वर्षों पुरानी इस मांग को लोकसभा में उठाए जाने पर चौरसिया समाज ने अनुप्रिया पटेल के प्रति आभार जताया है। चौरसिया महासभा एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष विजय चौरसिया के नेतृत्व में चौरसिया समाज ने श्रीमती अनुप्रिया पटेल को चांदी का पान भेंटकर उनका स्वागत किया और उनके प्रति अभार प्रकट किया।