पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा- कुछ सीटों पर पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ेगी पार्टी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अपना दल एस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सम्मानित कार्यकर्ताओं सहित देश-दुनिया में अपनी जान गवांने वाले कोरोना योद्धाओं की याद में सोमवार को पार्टी की तरफ से एक वर्चुअल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी पदाधिकारियों को संबोधित की। श्रीमती पटेल ने कोरोना काल में दिवंगत हुए राष्ट्रीय महासचिव एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अजय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय सचिव सुखलाल गंगवार जी, व्यापार मंच के प्रदेश महासचिव रविन्द्र सिंह पटेल, गोरखपुर के जिलाध्यक्ष ब्रजेश पटेल सहित अन्य सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर श्रीमती पटेल ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दुनिया भर की मानव जाति को एक गंभीर संकट के दौर से गुजरना पड़ा है। इस कठिन दौर का अपना दल एस को भी सामना करना पड़ा है। पार्टी ने अपने कई निष्ठावान कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को खो दिया है। श्रीमती पटेल ने कहा कि कोरोना काल में हम सब से दूर हो गए कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ पार्टी की पूरी संवेदना है। अपनो को खोने वाले परिवारों के साथ पार्टी सदैव रहेगी। उनके दुःख-सुख में अपना दल एस सदैव खड़ी रहेगी। श्रीमती पटेल ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीन लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक संकट से बचने के लिए आवश्यक सावधानी व टीकाकरण ही मूल उपाय है।
पंचायत चुनाव की होगी समीक्षा:
श्रीमती पटेल ने कहा कि हाल ही में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव की पार्टी माइक्रो स्तर पर समीक्षा करेगी और आगे की रणनीति बनाई जाएगी। श्रीमती पटेल ने कहा कि पार्टी कुछ सीटों पर जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष का चुनाव लड़ेगी। इस बाबत उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर बहुजन नायक पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह, आरक्षण के जनक छत्रपति शाहूजी महाराज एवं पार्टी के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल जी की जयंती मनाने हेतु आवश्यक तैयारी पर चर्चा की गई एवं पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ जमुना प्रसाद सरोज, युवा विधायक राहुल प्रकाश कोल, विधायक डॉ लीना तिवारी, विधायक राजकुमार पाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।