सहारनपुर से बलिया तक उतारेंगे प्रत्याशी, भीम आर्मी प्रमुख का सपा अध्यक्ष पर तंज- विरासत से तय नहीं होंगे सियासत के फैसले
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अकेले दम पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा है कि यदि नेताजी (अखिलेश यादव) मुझे 100 सीटें भी देंगे तो भी गठबंधन नहीं करेंगे। उन्होंने मंगलवार को नोएडा में प्रेस कांफ्रेंस कर यह ऐलान करते हुए कहा कि मेरी लड़ाई भाजपा और आरएसएस से है।
चंद्रशेखर आजाद ने अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो अपनी बात से पलटते हैं, वे धोखा करते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, हम उनके खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारेंगे।
33 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे चंद्रशेखर:
उन्होंने प्रदेश के पश्चिम से लेकर पूरब तक नकुड़, रामपुर, मनिहारन, सहारनपुर देहात, मुजफ्फरनगर शहर, हापुड़, आगरा साउथ, चंदौली, जखनिया, सिराथू, बलिया, मुबारकपुर, हस्तिनापुर, खुर्जा, एत्मातपुर, मेरठ कैंट, नोएडा, गंगोह सहित 33 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है।
उमा किरण सपा छोड़ आजाद समाज पार्टी में शामिल:
सपा छोड़ आजाद समाज पार्टी में शामिल हुई उमा किरण को चंद्रशेखर आजाद ने मुजफ्फरनगर के पुरकाजी सुरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाया है। इनके अलावा सिवालखास से पूर्व बसपा नेता रहे हाजी सबील, सरधना से संजीवपाल, मेरठ दक्षिण से गफ्फार सैफी, किठौर से अनस मरगूब, कैंट से जॉलीपाल को प्रत्याशी घोषित किया है।
विरासत से तय नहीं होते सियासत के फैसले, अखिलेश पर तंज:
एक दिन पहले चंद्रशेखर आजाद ने अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर उन पर तंज कसते हुए कहा था,
“विरासत से तय नहीं होंगे सियासत के फैसले,
ये तो उड़ान तय करेगी, आसमान किसका है।
जय भीम।।“