बाहर से आए व्यापारियों की वजह से संकट में स्थानीय व्यापारियों की रोजी-रोटी: दयालु
यूपी80 न्यूज, सोनभद्र
अपना दल (एस) युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु के नेतृत्व में ओबरा के व्यापारियों की प्रमुख समस्या को लेकर सोनभद्र जिला अधिकारी के नाम का मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन के जरिए मांग की गई कि ओबरा बाजार के चोपन रोड स्थित बैरियर के पास प्रदर्शनी के लिए बाहर से आने वाले व्यापारियों पर रोक लगाई जाए। क्योंकि बाहर से आए ये व्यापारी हर बड़े त्यौहार पर दिवाली और होली के पूर्व काफी संख्या में आते हैं और प्रदर्शनी के जरिए मोटी कमाई करके चले जाते हैं, जिसकी वजह से स्थानीय व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। नगर के मध्यमवर्गीय एवं छोटे व्यवसायियों में इसको लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है। नगर के व्यवसायी एक तरफ जीविकोपार्जन करने के लिए किसी तरह जुगाड़ करके अपना जीवन बसर कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ बाहर से आए हुए व्यापारी अधिकारियों की मिलीभगत एवं धन बल के प्रयोग से अच्छी खासी मोटी रकम इकट्ठा करके ले जाते हैं , जिससे ओबरा नगर का व्यापार काफी ज्यादा प्रभावित होता है। व्यवसायियों ने इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। व्यापारियों ने इसके लिए आंदोलन करने के चेतावनी दी है।
इस अवसर पर शिवदत्त दुबे, जनाब शाहिद अली, नय्यर अली, संतोष कनौजिया, अरविंद भारती आदि लोग मौजूद रहे।