बंशीलाल सिंह, प्रयागराज
बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड BSP MLA Raju Pal Murder Case के मुख्य गवाह उमेश पाल Umesh Pal Murder case की सनसनीखेज हत्या के एक आरोपी को एसओजी प्रयागराज Prayagraj की टीम ने सोमवार को मुठभेड़ में ढेर कर किया। ज्ञात हो कि 24 फरवरी की शाम उमेश पाल एवं उनके सरकारी गनर की ताबड़तोड़ गोली व बम मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या आरोपियों की क्रेटा कार चला रहा शूटर अरबाज को पुलिस ने धूमनगंज स्थित नेहरू पार्क के जंगल में मार गिराया। उसके 2 साथी भागने में सफल रहे जिनकी तलाश की जा रही है।
एसटीएफ, एसओजी एवं प्रयागराज पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी से अभियुक्त शहर छोड़ कर फरार होने की कोशिश में निकले थे। सुराग मिलने पर पुलिस ने पीछा किया और अभियुक्तों को ललकारते हुए सरेंडर करने की चेतावनी दी, किंतु अभियुक्त बाइक की रफ्तार बढ़ाते हुए नेहरू पार्क की जंगल तरफ घुस गए और पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जिससे एक सिपाही घायल हो गया। अंततः पुलिस ने जबाबी कार्यवाही में ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें अरबाज को सीने एवं पैर में गोली लगी और वह ढेर हो गया। आनन-फानन में पुलिस टीम ने उसे स्वरूप रानी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा ने बताया कि फुटेज के आधार पर हमलावरों की क्रेटा कार अरबाज ही चला रहा था, जिसने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उमेश पाल एवं सिपाही की हत्या में प्रमुख शूटर था।
अरबाज खान पुत्र आफाक खान उम्र 25 वर्ष पूरा मुक्ति के सल्लाहपुर का रहने वाला है। इसके पिता अफाक अतीक अहमद के पुराने ड्राइवर हैं। अरबाज अतीक अहमद के बेटे का दोस्त है। बताया जा रहा है कि उमेश पाल की हत्या के वक्त यही हमलावरों की क्रेटा कार चालक था और गिरोह का मुख्य शूटर था।