केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व मंत्री राकेश सचान ने पहलवानों को किया सम्मानित
यूपी80 न्यूज, अमौली/फतेहपुर
जनपद के चांदपुर गांव में ऐतिहासिक विराट बजरंग दंगल Wrestling का आयोजन किया गया। दंगल Wrestling का आयोजन ग्राम प्रधान शिवशंकर तोमर की अध्यक्षता में हुआ। दंगल Wrestling में पहलवानों ने अपना दांव-पेंच दिखाया। नेपाल के लकी थापा और पंजाब के विक्की पहलवान के मध्य की कुश्ती आकर्षण का केंद्र रही। लकी थप्पा ने दो पहलवानों विक्की पंजाब और मोंटी मेरठ को पटखनी दी। दूसरी ओर, वाराणसी के अक्षय के साथ लकी थापा के बीच कुश्ती बराबरी में रही।
अंतिम कुश्ती दतिया (म.प्र.) के रवि और वाराणसी के रितेश के बीच हुई । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने पहलवानों को सम्मानित किया।
इस मौके पर अमरजीत सिंह जनसेवक, ब्लाक प्रमुख सुशीला सिंह, मुनिया देवी, धर्मेंद्र सिंह, अरूणेन्द्र सिंह, ब्रजेश तोमर, गोरे सेंगर, अमित पांडेय, मुन्ना चौहान आदि लोग मौजूद रहे।
