यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
पिछड़ा दलित वंचित शोषित समाज के लोगों को सर्वप्रथम शिक्षा देने, उनके लिए विद्यालय खोलने वाले महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले और उनकी पत्नी सावित्री बाई फुले के जीवन पर बनी फिल्म को केंद्र सरकार के इशारे पर सेंसर बोर्ड द्वारा रिलीज करने से रोका गया, जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी ने आज प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन किया। लखनऊ में अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल और जिला अध्यक्ष इरम रिजवी के नेतृत्व में जीपीओ हजरतगंज पर आप कार्यकर्ताओं ने ज्योतिबा फुले अमर रहें, सेंसरबोर्ड मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान आप कार्यकताओं और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। प्रशासन ने पुलिस बल लगाकर जिला अध्यक्ष इरम रिजवी को सुबह ही हाउस अरेस्ट कर लिया गया।
अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल ने कहा कि यह सेंसरशिप केवल एक फिल्म पर नहीं, बल्कि पूरे दलित आंदोलन और सामाजिक न्याय के मूल्यों पर हमला है। जब ‘कश्मीर फाइल्स’ और ‘केरल स्टोरी’ जैसी नफरत फैलाने वाली फिल्मों को सरकार प्रचारित करती है, तब ‘फूले’ जैसी ऐतिहासिक, संवेदनशील और प्रेरणादायक फिल्म को रोका जाना एक सोची-समझी राजनीतिक साज़िश है।