यूपी80 न्यूज, बेल्थरा रोड
बलिया जनपद के बेल्थरा रोड में सोमवार की देर रात दुर्गा प्रतिमा विजर्सन के दौरान डीजे की धुन पर डांस करना एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ। डीजे पर डांस करते हुए युवक जमीन पर गिर पड़ा और इसके बाद डॉक्टरों के पास जाते-जाते उसकी मौत हो गई।
बेल्थरारोड में सोमवार की रात मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान नगर के वार्ड नम्बर 5 में स्थापित बालक बाल संघ कमेटी की दुर्गा प्रतिमा भी विसर्जन को जा रही थी। दुर्गा प्रतिमा के साथ डीजे भी बज रहा था। जिस पर कमेटी के युवा डांस कर रहे थे। रात लगभग 10 बजे जब ये युवा डांस करते हुए उभांव थाने के समीप पहुंचे तभी हिमांशु नामक युवक (20 वर्ष) पुत्र रमाशंकर कनौजिया नाचने नाचते जमीन पर गिरकर अचेत हो गया। आनन फानन में उसे उपचार के लिए सीएचसी सीयर पहुँचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने जांच के पश्चात उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना से परिजनों समेत कमेटी के सदस्यों में शोक की लहर दौड़ गयी। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
घटना की सूचना पाकर अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा एवं सीओ रसड़ा फहीम अहमद कुरैशी मौके पर पहुंच गए। युवक के शव का पोस्टमार्टम न करवाने को लेकर महिलाओं ने अधिकारियों के समक्ष हंगामा भी किया। उनका कहना था कि मृतक बीमार चल रहा था तथा घटना को लेकर हमें किसी से कोई शिकायत नहीं है। परन्तु पुलिस ने उन्हें समझा बुझा कर पोस्टमार्टम के लिए शव अपने कब्जे में ले लिया।