Bihar Election मंडल अध्यक्षों ने आला कमान से टिकट न देने की सिफारिश की
यूपी80 न्यूज, पटना
बिहार फतह के लिए बीजेपी BJP अपने 53 मौजूदा विधायकों में से 30 से ज्यादा विधायकों का टिकट काट सकती है। बिहार प्रदेश Bihar के मंडल अध्यक्षों ने इन विधायकों का टिकट काटने की सिफारिश की है। यदि ऐसा होता है कि 60 परसेंट से ज्यादा मौजूदा विधायकों BJP MLAs के टिकट काट कर उनकी जगह पर साफ-सुथरी छवि के प्रत्याशी उतारे जाएंगे।
पढ़ते रहिए www.up80.online बिहार चुनाव: ये हैं नीतीश कुमार के पंच रत्न
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार Bihar में बीजेपी BJP के 45 संगठनात्मक जिलों के अधीन 1100 मंडल अध्यक्षों ने आला कमान को फीडबैक भेजा है। अध्यक्षों ने सिफारिश की है कि मौजूदा 53 विधायकों में 30 विधायकों का टिकट काट दिया जाए, अन्यथा पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसके अलावा मंडल अध्यक्षों ने यह भी सिफारिश की है कि पिछले विधानसभा चुनाव में 25 हजार से कम वोट प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को भी टिकट न दिया जाए। उनकी जगह पर साफ-सुथरी छवि के नए प्रत्याशी को टिकट देने की सिफारिश की गई है।
पढ़ते रहिए www.up80.online सत्ता में आने पर उपेंद्र कुशवाहा होंगे बिहार के सीएम: मायावती