सुबह फल, सेवई तो दोपहर में चावल, दाल, सब्जी, सलाद व रात में रोटी-सब्जी अथवा वेज बिरयानी
यूपी80 न्यूज, सिवान
बिहार के क्वारंटीन केंद्रों में लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का पूरा इंतजाम किया गया है। सुबह में फल, सेवई, खीर जैसा पौष्टिक नाश्ता तो दोपहर में चावल, दाल, सब्जी, आचार, सलाद व पापड़ देने का आदेश जारी किया गया है। रात्रि में लोगों को रोटी-सब्जी अथवा सत्तु रोटी अथवा वेज बिरयानी का प्रबंध किया गया है। इसी तरह रोजा रखने वाले व्यक्ति के इफतारी के लिए फल, पकौड़ा, चना, घुघनी, खजूर तो बच्चों के लिए सुबह-शाम दूध देने का आदेश जारी किया गया है। यदि कोई व्यक्ति डायबिटीज का मरीज है तो उसके लिए शुगर फ्री भोजन की व्यवस्था का आदेश हुआ है।
बिहार के सिवान जिला में खोले गए क्वारंटीन केंद्रों में भोजन का मेन्यू इस प्रकार है:
दिन – सुबह – दोपहर – शाम
सोम – फल, सूजी हलवा- चावल, दाल, राजमा सब्जी, अचार, सलाद- रोटी, सब्जी, कद्दू, दाल
मंगल-रोटी, सब्जी, खीर-वेब बिरयानी-रोटी, सब्जी तरोई, दाल
बुध-रोटी,भुजिया,सेवई- चावल, दाल, सब्जी, अचार, सलाद- रोटी, सब्जी
गुरू– फल, सूजी हलवा-चावल, दाल, राजमा सब्जी, अचार, सलाद- सत्तु रोटी, भुजिया, दाल तड़का
शुक्र– रोटी-भुजिया, सेवई- चावल, दाल, सब्जी (आलू-चना), अचार, सलाद – वेज बिरयानी
शनि-रोटी, सब्जी- खिचड़ी, चोखा, आचार, पापड़- रोटी, सब्जी, दाल
रवि– रोटी, सब्जी, खीर- चावल, दाल, भुजिया, अचार, सलाद- वेज बिरयानी
नोट- रोजा रखने वाले व्यक्ति को इफतारी के लिए फल, पकौड़ा, चना, घुघनी, खजूर आदि की व्यवस्था व बच्चों को सुबह-शाम दूध की व्यवस्था। डायबिटीज के मरीज को शुगर फ्री भोजन
पढ़ते रहिए www.up80.online देश के 130 रेड जोन में बिहार के 5 जिले, देखें अपने जिला की स्थिति
पढ़ते रहिए www.up80.online पल्स पोलियो की तर्ज पर डोर-टू-डोर कोरोना स्क्रीनिंग अभियान